रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मुस्लिम धार्मिक नेताओं से झारखंड वक्फ बोर्ड का चयन करने की अपील की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगें 15 फरवरी तक पूरी कर दी जाएंगी. सोरेन ने यहां झारखंड मोमिन कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए […]
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मुस्लिम धार्मिक नेताओं से झारखंड वक्फ बोर्ड का चयन करने की अपील की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगें 15 फरवरी तक पूरी कर दी जाएंगी.
सोरेन ने यहां झारखंड मोमिन कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए नाम चुन लीजिए और मुङो बताइए. ’’ मुख्यमंत्री की पेशकश तब आयी है जब ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी ने उसी 10 मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है. उन मांगों में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों का नामांकन भी शामिल है.उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मांगें तो पहले ही पूरी कर दी गयी है जबकि अन्य विचाराधीन है. मैं आप आश्वासन देता हूं कि 15 जनवरी तक सभी मांगें पूरी कर दी जाएगी. ’’इन मांगों में रंगनाथ मिश्र और सच्चर समितियों की सिफारिशों का क्रियान्वयन, उर्दू शिक्षकों की भर्ती और 592 मदरसों को अनुदान जारी करना शामिल है.