रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार के कामकाज की समीक्षा होगी. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद सरकार को समर्थन दे रहे सहयोगी दलों के नेताओं से सरकार के कार्यो की जानकारी लेंगे. सहयोगी दलों के काम के एजेंडे पर भी चर्चा होगी. कांग्रेस के आला नेता पार्टी के विधायक और मंत्रियों से भी सरकार के बारे में फीडबैक लेंगे.
मंत्रियों से उनके विभाग में किये जा रहे कार्यो की जानकारी हासिल करेंगे. दोनों नेता तीन जनवरी को पार्टी के विधायक और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
चार जनवरी को सहयोगी दलों के विधायकों के साथ उनकी बैठक होगी. सहयोगी दलों के नेताओं के साथ सरकार की भावी कार्य योजना पर भी चर्चा होगी. सरकार के अंदर कई मुद्दों पर जारी गतिरोध को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने बताया कि पार्टी के आला नेताओं के साथ विकास कार्यो को लेकर बातचीत होगी. सरकार के सहयोगी दलों के साथ विकास कार्य को तेजी से लागू करने पर चर्चा होगी. पार्टी विधायकों के साथ पार्टी के सांगठनिक मुद्दों पर भी बातचीत होगी. आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी विधायकों के साथ रणनीति बनेगी. जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा होगी.