चक्रधरपुर : सिंहभूम सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने चक्रधरपुर में विशेष बातचीत के दौरान ने कहा कि निर्दलीय सांसद रह कर वह क्षेत्र की सेवा करेंगे. चार जनवरी को उनकी धर्मपत्नी गीता कोड़ा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामेंगीं. वह खुद कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं. आगामी लोकसभा का चुनाव भी वह नहीं लड़ेंगे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जय भारत समानता पार्टी की विधायक गीता कोड़ा हैं, पर वह जय भारत समानता पार्टी के सदस्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे निर्दलीय सांसद हैं. गीता कोड़ा अपनी पार्टी के साथ कांग्रेस में शामिल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की काफी उपेक्षा हुई है.
सिंहभूम को वह संवारने का काम करेंगे. वह खुद कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं. श्री कोड़ा ने कहा कि रह आगामी लोकसभा का चुनाव भी नहीं लड़ेंगे. राजनीति क्षेत्र में रह कर जनता की सेवा करेंगे. चुनाव नहीं लड़ेंगे, पर राजनीति से दूर भी नहीं होंगे. पूर्व सांसद बागुन सुंबरूई के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमारे पथ प्रदर्शक हैं. गीता कोड़ा कांग्रेस के नीति-सिद्धांतों का पालन करते हुए एक सिपाही की तरह कार्य करेंगीं.