22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोर में ही जाग गया था रांची शहर

रांचीः नरेंद्र मोदी के नमो मंत्र को सुनने के लिए रविवार को भोर में ही शहर जाग गया था. विजय संकल्प रैली को लेकर हर वर्ग के लोगों में जोश दिखा. रविवार की सुबह हर सड़क का रुख धुर्वा की ओर दिखा. बाहर से आनेवाले लोग कोई बोलेरो से, तो कोई जीप से रांची पहुंच […]

रांचीः नरेंद्र मोदी के नमो मंत्र को सुनने के लिए रविवार को भोर में ही शहर जाग गया था. विजय संकल्प रैली को लेकर हर वर्ग के लोगों में जोश दिखा. रविवार की सुबह हर सड़क का रुख धुर्वा की ओर दिखा. बाहर से आनेवाले लोग कोई बोलेरो से, तो कोई जीप से रांची पहुंच रहे थे. वहीं शहर के लोगों ने बाइक से रैली स्थल जाने में सहूलियत समझी. कई जिलों के लोग 407 (मिनी बस) बुक करा कर रांची पहुंचे.

छोटी गाड़ियों का तो रैला सा लगा रहा. छोटी गाड़ियों में जिसे जो वाहन मिला, लेकर चल दिया. कई लोग तो अपनी मोटरसाइकिल पर भाजपा का झंडा लगाये धुर्वा पहुंच रहे थे. दिन के करीब 11.30 बजे कांटा टोली रोड पूरी तरह से जाम रहा. केवल भाजपा के झंडे लगे वाहन खड़े रहे. लोगों में जल्दी पहुंचने की होड़ लगी थी. नमो की लहर पूरे शहर में भी दिखी. घर-घर से लोग निकले. ऑटो में भर कर लोग मोदी को सुनने पहुंचे. रांची के अलावा चतरा, प. सिंहभूम, हजारीबाग, डालटनगंज, गढ़वा व लातेहार आदि जिलों से भी लोग छोटे वाहनों में भर कर आये. हालांकि, बसें आधा किमी दूर ही खड़ी की जा रही थीं. वहां से लोग उतर कर समारोह स्थल तक पहुंच रहे थे. दिन के करीब एक बज रहे थे. एचइसी गेट पर जाम लगा हुआ था. अन्य जिलों से आये बड़े वाहनों का जाम लगा हुआ था. लोग पहले निकलने की होड़ में लगे हुए थे. जिसे जिधर से रास्ता मिल रहा था, निकल रहा था. बड़े वाहन खड़े थे.

मोटरसाइकिल में झंडा लगाया और निकल गये: सुबह 11 बजे से ही भाजपा का युवा ब्रिगेड सड़कों पर दिखा. घरों से मोटरसाइकिलों पर नमो का झंडा लगाया और निकल गये. युवा झुंड बना कर अपने-अपने मुहल्लों से निकल गये थे. युवा सिर पर नमो मंत्र लिखा कपड़ा भी बांध रखे थे. स्कूल बसों से भी आये लोग : रविवार को स्कूल बंद था, जिसका फायदा लोगों को मिला. लोग स्कूल बसों से भी रैली स्थल पहुंचे. हालांकि, बसों को जेएससीए स्टेडियम के आसपास पार्क कराया गया. वहां से लोग पैदल चल कर समारोह स्थल तक पहुंचे.

बस स्टैंडों में भी रही भीड़ : मोदी की रैली में शामिल होने के लिए लोग लंबी दूरी चलनेवाली बसों से भी रांची पहुंचे. सुबह से ही खादगढ़ा बस स्टैंड, आइटीआइ बस स्टैंड व सरकारी बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ रही.

धैर्य, उत्साह के साथ मोदी को देखा-सुना

रांचीः भाजपा की विजय संकल्प रैली का हिस्सा बनने धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में जुटी भीड़ काफी संयमित थी. नरेंद्र मोदी को सुनने का इंतजार करती भीड़ में धैर्य की कमी नहीं थी. भारत माता का जयकारा लगाती भीड़ का जोश भी सिर चढ़ कर बोल रहा था. भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देखने-सुनने का जुनून लोगों पर हावी था. घंटों इंतजार के बावजूद एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी भीड़ ने कभी संयम नहीं खोया. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण सभा स्थल तक पहुंचने के लिए इंतजार करने से भी लोग आजिज नहीं आये. कतार में खड़े रह कर अपनी बारी का लोगों ने इंतजार किया. सुरक्षा जांच कराने के बाद ही अंदर गये. निर्धारित जगह पर लोग बैठे. जिसे कुरसी मिली, वह कुरसी पर बैठा. जिसे कुरसी नहीं मिली, वे जमीन पर ही बैठ कर भाषण सुनने लगे. कार्यक्रम के अंत तक न तो कोई बैरिकेडिंग टूटी और ना ही किसी ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया.

खुद आये थे 50 फीसदी लोग

रैली में शामिल होने के लिए आयी भीड़ में 50 फीसदी से अधिक लोगों को पार्टी नेता या कार्यकर्ता साथ लेकर नहीं आये थे. नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने के इच्छुक लोग खुद ही रैली में शामिल होने आये थे. भाजपा नेताओं के बुलावे पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से रैली में शामिल होने पहुंचे लोगों की बसें और अन्य वाहन सभा स्थल से दूर खड़े किये गये थे. एचइसी परिसर के अंदर जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग पैदल ही सभा स्थल तक पहुंचे. मोदी के सभा स्थल तक पहुंचने के पहले तक जगन्नाथ मैदान खचाखच भर चुका था.

चढ़ा था मोदी फीवर

रैली में शामिल लोगों पर नरेंद्र मोदी का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा था. मोदी की एक झलक पाने और उनको सुनने के लिए आये लोग तरह-तरह का रूप धर कर आये थे. किसी ने अपने पूरे शरीर को भाजपा के प्रतीक भगवा रंग में रंग रखा था, तो किसी ने अपने शरीर पर आइ लव मोदी लिख कर बॉडी पेंट करा रखा था. इनके अलावा हजारों की संख्या में लोगों ने मोदी का मुखौटा पहन कर रैली में शिरकत की. हाथों में भाजपा का झंडा और मोदी का पोस्टर लेकर आनेवालों की संख्या भी कम नहीं थी. मोदी के मंच पर आने के बाद लोग उत्साह से हाथ हिला कर मोदी का अभिवादन कर रहे थे.

उत्साहित थे युवा

मोदी की रैली में शामिल होनेवालों में बड़ा तबका युवाओं का था. युवतियों और महिलाओं की संख्या भी काफी थी. शहरी युवाओं के अलावा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी युवा रैली में हिस्सा लेने आये थे. भाजपा और नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते युवाओं का जोश थम नहीं रहा था. ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले युवाओं में कई लोग अपने साथ ढोल-मांदर जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्र भी लेकर आये थे.

पहली बार हुई हाइटेक रैली

रांचीः भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की रैली झारखंड में हुई पहली हाइटेक रैली बनी. राज्य में अब तक हुई किसी भी रैली में तकनीक का इतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया था. भाजपा की विजय संकल्प रैली में तकनीक का खूब इस्तेमाल किया गया. सभा स्थल पर लगाये गये छह विशालकाय स्क्रीन की वजह से पूरे मैदान से मुख्य मंच का नजारा लिया जा सकता था. रैली का आयोजन दोपहर को होना था. इस वजह से सभी जगहों पर एलक्ष्डी स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया था. स्क्रीन पर मंच का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा था. मुख्य मंच के पीछे भी विशाल स्क्रीन लगाये गये थे. वक्ताओं के पीछे लगे विशाल परदे पर भी रैली की लाइव तसवीरें दिखायी दे रही थी. एक हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर इस्तेमाल में लाये गये थे. आयोजकों ने मीडिया की सहूलियत के लिए पूरा-पूरा इंतजाम किया था. पार्टी कार्यकर्ता भानु जालान को आइटी प्रभारी नियुक्त किया गया था. मीडिया के लिए सभा स्थल पर ही बाइट भेजने से लेकर फैक्स तक की सुविधा का इंतजाम किया गया था. ओबी वैन को लगाने और उसके जरिये प्रसारण में सहूलियत पहुंचाने के लिए विद्युत और इंटरनेट की व्यवस्था भी की गयी थी. रैली को सोशल मीडिया में पहुंचाने का भी इंतजाम था.भाजपा कार्यकर्ता शिशिर झा को सोशल मीडिया का प्रभार सौंपा गया था. रैली शुरू होने से लेकर खत्म होने तक लगातार फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइटों पर अपडेट दिये जा रहे थे.

यूटय़ूब में आधे घंटे के अंदर 5000 हिट

रांचीः नरेंद्र मोदी की रांची रैली की चर्चा सोशल मीडिया पर भी छायी रही. हैस टैग नमो डॉट इन रांची, विजय संकल्प रैली, नमो4पीएम, नमो, रांची जैसे टॉपिक ट्वीटर पर छाये रहे. नमो, रांची, नरेंद्र मोदी तो दिन भर टॉप 10 में ट्रैंड करते रहे. सुबह से ही नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने ट्वीटर पर रैली की जानकारी लेनी-देनी शुरू कर दी थी. जब नरेंद्र मोदी भाषण देने पहुंचे उस समय इसमें तेजी आ गयी. भाषण समाप्त होने के बाद उनके द्वारा बोली गयी बातों को लोगों ने ट्वीट करने शुरू किये. इस पर फॉलोवर्स ने कमेंट भी लिखे.

मोदी द्वारा उठाये गये सवाल कि खनिज संपदा से धनी होने के बाद भी झारखंड गरीब क्यों पर ट्वीटर पर लोगों ने काफी कमेंट लिखे. वर्ष 14 में 14 सीटों का समीकरण भी लोगों को खूब भाया. राहुल गांधी आकाशवाणी कर छिप जाते हैं इस पर भी लोगों ने काफी चुटकियां लीं. वहीं फेसबुक पर नरेंद्र मोदी के पेज पर रांची की रैली की चर्चा रही. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा झारखंड को अलग करने की बात को भी काफी लोगों ने पसंद किया. यूटय़ूब पर भी उनकी रैली का वीडियो अपलोड होने के दो घंटे के भीतर ही 10,000 से ज्यादा लोगों ने इसे देखा. ये शाम 5.05 बजे कुल यूटय़ूब पर रांची रैली का वीडियो देखनेवालों की संख्या करीब 5500 थी, जो आधे घंटे में ही 10, 000 आंकड़ा पार कर गयी. यह वीडियो एक घंटे 20 मिनट का है. नरेंद्र मोदी की वेबसाइट नरेंद्र मोदी डॉट इन पर भी न्यूज, फोटो व वीडियो अपलोड किया गया. यहां भी बड़ी संख्या में लोगों ने इसे देखा और पसंद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें