गोड्डा : पोड़ैयाहाट के द्रुपद गांव की रहने वाली 42 वर्षीय महिला पुतुल देवी को डायन बता कर शुक्रवार की रात गांव के कुछ लोगों ने मेला पिलाने का प्रयास किया. इससे पहले महिला के साथ मारपीट भी की गयी. पीड़ित महिला ने शनिवार को पोड़ैयाहाट थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
क्या है मामला
द्रुपद गांव निवासी पुतुल देवी को डायन बता कर गांव के ही मुन्ना गिरही, कुनो गिरही व कमल गिरही सहित अन्य पांच-छह लोगों ने की पिटाई की और मैला पिलाने का प्रयास किया. उसे पूर्व मुखिया सत्य नारायण गिरही की मौत.
मामले थाने में
को लेकर 15 दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था. पीड़िता ने शनिवार को पोड़ैयाहाट थाना में लिखित शिकायत की और आरोपित कार्रवाई करने की मांग की है.