27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो की मौत, एक दर्जन घायल

सिसई रोड में बाराती गाड़ी पलटी गुमला : एनएच 23 सिसई रोड स्थित पुगू नदी के समीप एक बराती गाड़ी (जयबाला) पलटने से नेहा टोप्पो व बस चालक इरनुस टोप्पो की मौत हो गयी. वहीं तरशीला, रोष, तारा, सरिता, सामुवेल, तारा, एतवारी नगेसिया, अनिता सहित एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये. दोनों […]

सिसई रोड में बाराती गाड़ी पलटी

गुमला : एनएच 23 सिसई रोड स्थित पुगू नदी के समीप एक बराती गाड़ी (जयबाला) पलटने से नेहा टोप्पो व बस चालक इरनुस टोप्पो की मौत हो गयी. वहीं तरशीला, रोष, तारा, सरिता, सामुवेल, तारा, एतवारी नगेसिया, अनिता सहित एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये.

दोनों मृतक व सभी घायल लातेहार जिला स्थित महुआडांड़ के पुटरूंगी गांव के रहने वाले हैं. घटना विगत शुक्रवार रात नौ बजे की है. घटना के संबंध में बरातियों ने बताया कि वे लोग अपने गांव से जयबाला बस से शुक्रवार की अहले सुबह ही रांची के हिसरी गांव के लिए निकले थे.

गांव में कुलदीप व विनिता का विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद संध्या छह बजे वापस गांव पहुंचने के लिए निकले. गुमला पहुंचने के बाद पुगू नदी के समीप पीछे से एक अन्य ट्रक धक्का मारते हुए भाग निकला. जिससे बराती गाड़ी असंतुलित हो गया और नदी की रेलिंग से टकराते हुए सड़क के किनारे पलट गया. गाड़ी के पलटने से जो आवाज हुई, उससे पूरा इलाका गूंज उठा.

गाड़ी के अंदर बैठे बाराती चीखने-चिल्लाने लगे. आवाज सुन कर पास-पड़ोस के लोग भागे-भागे घटना स्थल पर पहुंचे. बस के अंदर लोग चिल्ला रहे हं. लोगों ने आनन-फानन में गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला.

इधर गुमला थाना को भी घटना की सूचना दे दी गयी थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरंजन तिवारी घटना स्थल पहुंचे और घायलों को पुलिस वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें