रांची: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बुधवार को शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मानव संसाधन विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी. केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की स्थिति जानकारी ली.
उन्होंने मंत्री व अधिकारियों से केंद्र सरकार से जुड़े मामले की जानकारी ली. अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि शिक्षा विभाग का 13वें वित्त आयोग से स्वीकृत लगभग 369 करोड़ रुपये बकाया है. केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया. जयराम रमेश ने सर्व शिक्षा अभियान व मध्याह्न् भोजन योजना की भी समीक्षा की. उन्होंने इन योजनाओं पर खर्च की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया. अधिकारियों ने शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिए बच्चों को नि:शुल्क किताब वितरण के टेंडर प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी. बैठक में मंत्री गीताश्री उरांव, प्रधान सचिव के विद्यासागर व प्राथमिक शिक्षा सह झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ममता थीं.
आप पार्टी को समर्थन पर तल्ख दिखे जयराम
दिल्ली में आप पार्टी को समर्थन दिये जाने के मुद्दे पर जयराम रमेश तल्ख दिखे. उन्होंने कहा कि समर्थन देने के पूर्व कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनना चाहिए, तभी किसी को समर्थन देना चाहिए. झारखंड में राजद को भी लोकसभा सीट दिये जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस पर अभी विचार चल रहा है. झारखंड में विधानसभा की सीट बढ़ाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को वह केंद्रीय गृह मंत्री से मिलेंगे. श्री रमेश ने कहा कि मंत्रियों के साथ समीक्षा की गयी है. उनसे केंद्र से क्या सहयोग चाहिए, इसकी जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को कांग्रेस के विधायकों के साथ और चार जनवरी को सत्ताधारी दल के सभी विधायकों के साथ बैठक होगी.