बेरमो: झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झाविमो आनेवाला चुनाव जदयू के साथ मिल कर लड़ेगा. साथ-साथ काम करने से इसका लाभ दोनों पार्टी को मिलेगा. बुधवार को मरांडी ने बेरमो में बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल है. हेमंत सरकार ने सिर्फ लूट का मोरचा खोल रखा है. सरकार कोयला व बालू की लूट में लगी हुई है. सरकार के इशारे पर राज्य में बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी हो रही है. जम्मू कश्मीर व उत्तरी राज्यों से कहीं अधिक खराब झारखंड की विधि-व्यवस्था है.
बाबूलाल ने कहा : राज्य में जनवरी से अक्तूबर के बीच 1627 हत्याएं, 334 डकैती, 1147 बलात्कार और 1174 अपहरण की घटनाएं हुई. पिछले 16 दिनों के अंतराल में प्रदेश में 27 हत्याएं हुई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठ कर राज्य के मुख्यमंत्री का चुनाव होता है. कोयला, लोहा व अन्य चीजों के बाद बालू को भी दिल्ली व मुंबई के लोगों के हाथों बेचा जा रहा है. कांग्रेस व भाजपा से इस राज्य का भला होनेवाला नहीं है.
लोस चुनाव के बाबत मरांडी ने कहा : झारखंड की सभी 14 सीटों पर तालमेल के तहत चुनाव लड़ेंगे. मौके पर विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व विधायक डॉ सबा अहमद, केंद्रीय सचिव संजय कुमार चौबे, देवीलाल मिश्र, लक्ष्मण मरांडी, जयराम टुडू, मुरली मरांडी, सत्येंद्र नारायण सिंह, सूर्यनाथ सिंह, रघु रवानी, निर्मल सिंह, अजय साह आदि मौजूद थे.