सिमडेगा : बानो के थोलको बेड़ा गांव में सोमवार की रात तीन किसानों की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. कृष्णा सिंह (37), राजू सिंह (40) व धर्मजीत सिंह (35) अपने-अपने घरों में सो रहे थे.रात 12 बजे 15-20 की संख्या में नकाबपोश अपराधी सबसे पहले कृष्णा सिंह के घर पहुंचे. उसे घर से निकाला. फिर राजू सिंह व धर्मजीत सिंह के घर जा कर उन्हें भी घर से निकाला. तीनों को गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर दुआरसोकरा जंगल ले गये. तीनों के हाथ- पैर बांध दिये और गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. उग्रवादियों ने शव के निकट पीएलएफआइ का परचा छोड़ा, जिसमें लिखा है : संगठन के विरोध में कार्य करनेवालों का यही अंजाम होगा.
इसके बाद सभी फरार हो गये. हालांकि पीएलएफआइ ने इस घटना की जिम्मेवारी लेने से इनकार किया है. सूचना पर पुलिस सुबह लगभग आठ बजे घटनास्थल पहुंची और शवों को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से क्षेत्र में दहशत है. ग्रामीण सहमे हुए हैं.