27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय संकल्प रैली: 50000 किसान आयेंगे रैली में

रांची: भाजपा किसान मोरचा की बैठक ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय एवं किसान मोरचा के प्रदेश प्रभारी प्रेम सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में 29 दिसंबर को रांची में होनेवाली नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में किसानों की ज्यादा से ज्यादा संख्या में […]

रांची: भाजपा किसान मोरचा की बैठक ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय एवं किसान मोरचा के प्रदेश प्रभारी प्रेम सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में 29 दिसंबर को रांची में होनेवाली नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में किसानों की ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो, इस पर बल दिया गया. डॉ राय ने कहा कि मोरचा में परिपक्व कार्यकर्ता हैं.

रैली की सफलता इस मोरचा पर भी निर्भर करता है. श्री सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश से किसान मोरचा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं लगभग 50 हजार किसान रैली में भाग लेने आयेंगे. प्रदेश के सभी प्रखंड एवं गांवों में प्रचार रथ, दीवार लेखन, बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार अभियान चला कर लोगों से रैली में आने का अनुरोध किया जा रहा है. मोरचा के सारे लोग पगड़ी एवं पट्टा पहन कर ढोल-ताशे, घोड़ा नाच के साथ शामिल होंगे. इसके अलावा पलामू से आनेवाले कार्यकर्ता ढोल सिंघा के साथ शामिल होंगे. बैठक में अमृतेष चौहान, दीप नारायण सिंह, ज्योतिश्वर सिंह, अखिलेश महतो, विपिन झा, छत्रधारी महतो, गुलाब सिंह, नित्यानंद महतो, संजय पोद्दार समेत कई लोग उपस्थित थे.

भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली : भाजयुमो ने लालपुर मंडल में बाइक रैली निकाल कर लोगों से विजय संकल्प रैली में आने का आग्रह किया.

रघुवर के नेतृत्व में अभियान आज : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रघुवर दास के नेतृत्व में 17 दिसंबर को धुर्वा मंडल में अभियान चलाया जायेगा.

मीडिया प्रबंधन की बैठक : भाजपा मीडिया प्रबंधन की बैठक सांवरमल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. श्री अग्रवाल ने कहा कि नमो की रैली में देश-विदेश के मीडियाकर्मी आनेवाले हैं. उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना टीम के लिए चुनौतीपूर्ण है. इसे मिल-जुल कर बेहतर ढंग से निभायें.

दीपक प्रकाश ने चलाया अभियान : प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सोमवार को ग्राम सिमलिया, बरकोचा, मौसीबाड़ी, सुंडली, डोरंडा, छप्पनसेठ, पारस टोली एवं हाराटांड के पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर लोगों को विजय संकल्प रैली मे आने का न्योता दिया.

झाविमो कार्यकर्ता भाजपा में शामिल : झाविमो सुकुरहुट्टू के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इनमें अजरुन राम, अशोक महतो सहित एक दर्जन लोग शामिल थे.

मोदी को अपनी समस्याएं बतायेंगे सरना आदिवासी : केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की धुर्वा में होनेवाली विजय संकल्प रैली में लाखों सरना आदिवासी जुटेंगे और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा कि सरना आदिवासियों की पहचान, संस्कृति व परंपराओं की अनदेखी की गयी है.

अनुसूचित जनजाति का दर्जा तो मिला, पर जनगणना फॉर्म में उनके लिए कोई अलग कॉलम नहीं है. जनसभा में शामिल होने के लिए सरना आदिवासियों के बीच जनजागरण अभियान चलाया जायेगा. इस मुद्दे पर सोमवार को हुई बैठक में विनोद मुंडा, हाबिल तिग्गा, राजेश टोप्पो, राजदेव पाहन व अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें