रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 16 दिसंबर को बालू उठाव, स्थानीयता, विधि व्यवस्था, हथियार चोरी मामले में मंत्री जय प्रकाशभाई पटेल की संलिप्तता की सीबीआइ जांच की मांग समेत अन्य मामलों को लेकर हंगामे की संभावना है. इस बार सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष ने भी अपनी रणनीति बनायी है. हालांकि सरकार ने बालू घाट की नीलामी रद्द करने की घोषणा और स्थानीयता के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर इनका सुर नरम करने की भरपूर कोशिश की है.
झाविमो की ओर से बालू उठाव शुरू करने, लचर विधि व्यवस्था और मंत्री जय प्रकाश भाई के मामले में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया जायेगा. सरकार को समर्थन कर रहे विधायक बंधु तिर्की और भाजपा विधायक रघुवर दास ने भी स्थानीयता को लेकर सरकार को घेरने की बात कही है. बालू घाट की नीलामी रद्द करने के फैसले के बावजूद अब तक बालू का उठाव शुरू नहीं हो पाया है. इसे लेकर बालू ट्रक एसोसिएशन ने भी विधानसभा अध्यक्ष समेत विपक्ष के कई नेताओं से मिल कर विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया है. स्थानीयता के मुद्दे पर 13 दिसंबर को विधानसभा में बंधु तिर्की ने निराले अंदाज में आकर अपना विरोध दर्ज कराया था.
इन मुद्दों पर उठेगा सवाल
बालू उठाव शुरू कराने, सुरक्षाकर्मियों के हथियार चोरी में मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल की संलिप्तता, स्थानीयता, भाजपा नेता के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी, लचर विधि व्यवस्था,दलित, पिछड़े वर्ग के छात्रवास की दयनीय स्थिति, स्थापना दिवस पखवाड़ा में 100 करोड़ की फिजूलखर्जी, दागी कंपनी एनबीसीसी को 100 करोड़ का काम देने, पुलिस बहाली में पूर्व डीजीपी पर कार्रवाई.
किसकी क्या रणनीति
समय का सदुपयोग करें : शशांक शेखर भोक्ता
विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा है कि विधायक समय का सुदपयोग करें. हंगामे की वजह से समय बर्बाद नहीं हो इसका ख्याल रखा जाये. सदन में अपनी बातें प्रभावी तरीके से रखना विधायकों का लोकतांत्रिक अधिकार है. विधानसभा सत्र छोटा है. इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाये कि यह हंगामे की भेंट न चढ़ जाये.
स्थानीयता को परिभाषित करे सरकार : रघुवर
पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा विधायक रघुवर दास ने कहा कि सरकार को अविलंब स्थानीयता को परिभाषित करना चाहिए. स्थानीय नीति नहीं होने की वजह से यहां के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. झारखंड में जो जहां रह रहा है, उसे स्थानीय मान लेना चाहिए. इन्हें स्थानीयता का सर्टिफिकेट भी देना चाहिए. लचर विधि व्यवस्था के साथ स्थानीयता के मुद्दे को विधानसभा में सरकार के समक्ष रखा जायेगा.
सरकार से पांच माह का मांगेंगे हिसाब : प्रदीप
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार का कोई एजेंडा नहीं है. सत्ता में शामिल दल अपने-अपने स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं. विधानसभा में पार्टी की ओर से इसका विरोध किया जायेगा. बालू घाट की नीलामी, हथियार चोरी में मंत्री की संलिप्तता और विधि व्यवस्था की लचर स्थिति पर सरकार से जवाब मांगा जायेगा. राज्य के 51} खेतों में रोपनी नहीं होने का मुद्दा भी उठाया जायेगा.
आज विस घेरेंगे ऑटो चालक
रांचीः ऑटो चालकों के साथ हुई ज्यादती के विरोध में शहर के ऑटो चालक सोमवार को विधानसभा का घेराव करेंगे. रविवार को झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ व झारखंड मोटर मजदूर यूनियन की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया. महासंघ के दिनेश सोनी ने कहा कि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी बेवजह ऑटो चालकों को परेशान कर रहे हैं. जुर्माने के रूप में तीन-तीन हजार रुपये तक की राशि वसूली जा रही है, जिसकी कोई भी रसीद ऑटो चालकों को नहीं दी जा रही है. ट्रैफिक पुलिस की मनमानी के विरोध में घेराव-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पवन शर्मा, बस ऑनर्स एसोसिएशन के कृष्ण मोहन सिंह, बबलू टाइगर, जयप्रकाश सिंह निराला, कमलाकांत झा, अभिमन्यु कुमार, रामकुमार सिंह, राजकुमार महतो, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.