रांचीः रांची एक बार फिर सांस्कृतिक सफर की गवाह बनी. प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में सुरों के शहंशाह सोनू निगम के गीतों पर रविवार की शाम रांची के लोग खूब झूमे. स्थान था, धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम. ठंड में सोनू निगम के गीतों ने ऐसा असर दिखाया कि लोग सब कुछ भूल गये. करीब ढाई घंटे तक लोग झूमते रहे. सोनू निगम ने रांची के लोगों का अभिवादन कुछ खास अंदाज में किया. पूरी रांची मदमस्त रही. रांची में सोनू निगम के गीतों की महफिल नजरों से नजरें मिली.. से शुरू हुई तो कल हो न हो..के साथ खत्म हुई. इस तरह करीब 50 हजार दर्शकों के लिए रविवार की शाम यादगार बन गयी.
ठंड और थोड़े इंतजार के बाद जैसे ही सोनू निगम स्टेज पर आये, जेएससीए स्टेडियम में मौजूद करीब 50 हजार लोगों के बीच उत्साह और उमंग की लहर दौड़ गयी. सफेद जैकेट व पैंट में सोनू निगम और दूधिया रोशनी से नहाया जेएससीए स्टेडियम. लोग इस यादगार पल को समेट लेना चाहते थे. स्टेज पर आते ही सोनू ने नजरों से नजरें मिली गाना के साथ लोगों के साथ नजरें मिलायी. और कल हो न हो.. गाने के साथ दर्शकों से विदाई ली. सोनू के 15 गानों के साथ रांची के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सोनू निगम ने रांची में छेड़े तराने :देखें तस्वीरें
सोनू निगम ने नजरों से नजरें मिली.., सोनिये सुन जरा, सुन जरा..,साची-साची नजरें जैसी धड़कन..,तुने तो पल भर में चोरी किया रे जिया..,ऑल इज वेल..,आज की रात होना है क्या हो जाने दो..,बदल रही धूप जिंदगी..,आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा..,मेरे सपनों की रानी की कब आयेगी तू.., बचना ऐ हसीनों.. सहित अन्य गाने गाये. जनिता गांधी भी पीछे नहीं रही, उन्होंने मै परेशां मै परेशां.., पिया तू अब तो आ जा.., दिल बड़ा बेइमान.., माइ नेम इज शीला, शीला की जवानी आदि गाने गाये.
जोहार झारखंड
सोनू निगम ने रांची के लोगों को पूरे झारखंडी अंदाज में अभिवादन किया. जोहार…. लोगों ने भी उनका उसी अंदाज में स्वागत किया. जैसे ही उन्होंने थ्री इडियट्स के गाने ऑल इज वेल.. शुरू किया, लोग उत्साहित होकर चिल्लाने लगे. सोनू ने भी रांची के लोगों की सराहना की. गाने के दौरान ही कहा, रांची ऑल इज वेल….झारखंड ऑल इज वेल. सोनू का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया.
जनिता गांधी ने भी दिल जीता
सोनू निगम से पहले फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से बॉलीवुड में इंट्री करनेवाली पाश्र्व गायिका जनिता गांधी ने स्टेज संभाला. एक के बाद एक उन्होंने मैं परेशां परेशां.., पिया तू अब तो आ जा..,माइ नेम इज शीला, शीला की जवानी गानों से दर्शकों का दिल जीत लिया. जनिता कनाडा में रहती हैं. उनका जन्म दिल्ली में ही हुआ है. जनिता की आवाज ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
प्रशासन मुस्तैद रहा, व्यवस्था नियंत्रित रही
रांचीः जेएससीए स्टेडियम में आयोजित प्रभात खबर सुर संध्या कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी. कुछ लोग स्टेज के समीप आने का प्रयास कर रहे थे. एसएसपी के आदेश पर हटिया डीएसपी निशा मुर्मूने उन्हें संभाला, उसके बाद वे शांत हुए. सोनू निगम के एक गीत के दौरान कुछ युवक डांस करते हुए वीवीआइपी गैलरी तक पहुंच गये, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. इसके बाद दर्शकों ने आराम से कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. एसएसपी सहित कई बड़े अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. स्टेडियम के चारों ओर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैना थे. भारी भीड़ के बावजूद ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को अच्छी तरह संभाल रही थी.
ऑल इज वेल
चिकित्सा की व्यवस्था स्टेडियम के पास की गयी थी. सदर अस्पताल की चिकित्सीय टीम गठित की गयी थी. कार्यक्रम स्थल पर एबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें आवश्यक दवाएं मौजूद थी. रिम्स का कार्डियेक एबुलेंस भी वहां पर मौजूद थी. हालांकि पूरा कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से हुआ, जिससे किसी प्रकार की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी.
रांची ऑल इज वेल.. मैं हूं ना
रांचीः लगभग 50 हजार श्रोता, सोनू निगम की मस्तानी आवाज और सतरंगी रोशनी में नहाया जेएससीए स्टेडियम. रविवार की सुरीली शाम राजधानीवासियों के लिए यादगार बन गयी. प्रभातखबर सुर संध्या में सोनू निगम के एक के बाद एक मदमस्त गानों से स्टेडियम में उपस्थित श्रोता झूम उठे. जब सोनू स्टेज पर आये तो संगीत प्रेमियों ने तालियों से स्वागत किया. जैसे-जैसे समय बीता गीत संगीत की महफिल परवान चढ़ती गयी.
स्टेडियम को किया कंट्रोल : फिल्म थ्री इडियट्स के चर्चित गाने ऑल इज वेल.. जब लाइफ हो आउट ऑफ कंट्रोल गाकर सोनू ने पूरे स्टेडियम को अपने कंट्रोल में कर लिया. सोनू ने इसके साथ झारखंड इज वेल और रांची इज वेल कहा तो सारे श्रोताओं ने बोल से बोल मिलाया. जैसे-जैसे रात चढ़ी, सोनू ने आज की रात होना है क्या हो जाने दो. का तराना छेड़ा. फिल्म कल हो ना हो की गीत हर घड़ी बदल रही रूप जिंदगी.. से कार्यक्रम का समापन किया. कड़ाके की ठंड में भी सभी श्रोता देर रात तक संगीत लुत्फ उठाते रहे. पल भर में चोरी किया रे जिया. मोरे पिया गीत पर लोग थिरक उठे.