रामगढ़ : नयीसराय निवासी महावीर कुमार ने 12 दिसंबर को रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उसके पीएनबी शाखा के चालू खाता से 56,100 रुपया निकाल लिया गया है. इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल के मैसेज से हुई है. घटना 11 दिसंबर के दोपहर से शाम चार बजे के बीच की है.
भुक्तभोगी श्री कुमार का कहना है कि 11 दिसंबर को उसके मोबाइल पर 8002856176 से एक फोन आया. जिसमें उसने अपने को पीएनबी का कर्मी बताते हुये खाता से संबंधित जानकारी मांगी. खाता संबंधी जानकारी नहीं बताये जाने के बावजूद उस व्यक्ति द्वारा उनके खाता के संबंध में जानकारी दी.
इसके बाद उसके खाता से रुपया निकालने का मैसेज आया. मैसेज आने के बाद तत्काल बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी पीएनबी शाखा में दी. बैंक द्वारा बताया गया कि किसी द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग कर रुपया निकाला गया है. इस फोन नंबर का कोई आदमी उनकी शाखा में नहीं है. लॉक करने के निवेदन पर उसके खाता को शाम चार बजे के लगभग लॉक किया गया.
लेकिन इस बीच एक बजे से चार बजे के बीच उसके खाता से 56100 रुपया निकाल लिया गया. भुक्तभोगी का नयीसराय मोड़ के निकट मोटरसाइकिल का गैरेज है. मामले पर आवश्यक कार्रवाई की अपील की गयी है. पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.