रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि लाभुकों को अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्रत्येक माह हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. सीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों के आंकड़ों की जांच करने का निर्देश देते हुए कहा कि 2011 के आंकड़ों एवं आंगनबाड़ी से प्राप्त सूची की जांच करने पर यह स्पष्ट हो जायेगा कि जनगणना के आंकड़ा से अधिक लाभान्वितों की संख्या बतायी जा रही है. प्रत्येक पंचायत से इस संबंध में आंकड़े जुटाये जायें. जनगणना के आंकड़ों को आधार बना कर इसकी सत्यता की जांच की जाये. मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविका तथा सहिया को प्रदान की जानेवाली मानदेय राशि को सीधे उनके बैंक खाते में जमा करने का निर्देश दिया.
सीएम ने अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग यूनिफॉर्म बनाने का निर्देश दिया. ठंड के मौसम में स्वेटर व शॉल देने की बात भी कही. सीएम ने स्वीकृत योजनानुसार वृद्घा आश्रम की स्थापना शीघ्र करने तथा इसके बेहतर संचालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में विभागीय सचिव राजीव अरुण एक्का भी उपस्थित थे.
स्वर्णरेखा परियोजना हर हाल में पूरी हो : सीएम ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वर्णरेखा परियोजना को हर हालत में निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाये. यह राज्य की प्रतिष्ठा का विषय है. इसकी पूर्णता हेतु पूरी प्रतिबद्घता के साथ अतिरिक्त प्रयास किये जायें. उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि इसके संबंध में अलग से समीक्षा कर भविष्य की कार्य योजना तैयार करें.
उन्होंने कहा कि डैम के निर्माण के पूर्व स्थानीय पंचायत के लोगों के साथ बैठक की जाये. स्थानीय लोगों को भरोसे में लेकर ही डैम का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ राज्य को समुचित लाभ प्राप्त हो सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची के आस-पास के क्षेत्रों में योजनाबद्घ तरीके से डैम का निर्माण किया जाये, ताकि भविष्य में संभावित रांची शहरी क्षेत्र की पेयजल समस्या का भी निदान हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ी झरनों एवं नदियों के पानी को पहाड़ों पर ही डैम बनाकर रोकने हेतु योजना का निर्माण किया जाये. बैठक में विभागीय सचिव अविनाश कुमार भी उपस्थित थे.