पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, परचे चिपकाये
चुरचू (हजारीबाग) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने 10 दिसंबर की रात चुरचू स्थित निर्माणाधीन आंगो पंचायत सह थाना भवन को विस्फोटक लगा कर उड़ा दिया. घटना रात 10.55 बजे की है. दर्जनों की संख्या में आये नक्सलियों ने पहले पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
घटना को अंजाम देने के बाद घटनास्थल पर तीन पोस्टर चिपकाये. इसमें लिखा है कि आंगो स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों से अनुरोध है कि वे पुलिस फोर्स को स्कूल में न रहने दें. नहीं तो आप से हिसाब लिया जायेगा. विकास के नाम पर जनता दरबार लगा कर जनता को गुमराह करना बंद करें.
थाना बनवाने में अगुवाई करने वालों को जनअदालत में सजा दें. घटना की सूचना पर चुरचू थाना प्रभारी बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद के नेतृत्व में माओवादियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है.
24 लाख में बन रहा भवन : टेकलाल महतो कंट्रक्शन कंपनी 24 लाख की लागत से भवन निर्माण करा रही है. वर्ष 2004-05 में यहां ग्रामीण विकास योजना से विवाह मंडप बन रहा था. वर्ष 2005 में माओवादियों ने लेवी वसूली को लेकर काम बंद कराया था. 2010-11 में उसे बदल कर यहां बीआरजीएफ फंड पंचायत भवन सह थाना भवन बन रहा है.