रांची: गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष मंगूभाई पटेल ने मंगलवार रात यहां कहा कि वह ‘एकजुटता की मूर्ति परियोजना’ का हिस्सा हैं क्योंकि यह एक गैर राजनीतिक अभियान है. पटेल ने कहा कि एकजुटता की मूर्ति परियोजना एक गैर राजनीतिक अभियान है जो राष्ट्र को सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को लेकर शुरु किया गया है.
दरअसल, उनसे पूछा गया कि एक डिप्टी स्पीकर कैसे मुख्यमंत्री के किसी कार्यक्रम का हिस्सा हो सकता है जबकि उनका पद संवैधानिक रुप से तटस्थ का है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ इस परियोजना का प्रचार प्रसार करने और इसके लिए सभी लोगों का सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से मंगूभाई पटेल की अध्यक्षता में गुजरात के मंत्रियों, अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यहां के चार दिनों के दौरे पर आया है.
पटेल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हमने महेन्द्र सिंह धोनी के पिता से उनके आवास पर मुलाकात की और 15 दिसंबर को रन फॉर यूनिटी में भाग लेने का उन्हें न्योता दिया है.’’राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अजरुन मुंडा के आवास पर आज पत्रकारों से बातचीत में मंगूभाई पटेल ने कहा, ‘‘पटेल की मूर्ति के लिए लोहा एकत्रित करने का यह कार्य देशभक्ति का है और यह कतई कोई राजनीतिक कार्य नहीं है. लिहाजा विधानसभा उपाध्यक्ष होने के नाते यह कार्य करने पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए.’