27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांचीः नरेंद्र मोदी की रैली के लिए जनसंपर्क अभियान तेज

रांचीः भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होनेवाली रैली की सफलता को लेकर भाजपा रांची महानगर की ओर से निमंत्रण संदेश यात्रा का शुभारंभ किया गया. महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में रातू रोड से संदेशयात्रानिकाली गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह साढ़े सात बजे से 11 बजे तक […]

रांचीः भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होनेवाली रैली की सफलता को लेकर भाजपा रांची महानगर की ओर से निमंत्रण संदेश यात्रा का शुभारंभ किया गया. महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में रातू रोड से संदेशयात्रानिकाली गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह साढ़े सात बजे से 11 बजे तक हेहल, जनक नगर, राजीव नगर, पांडेय पुरी में घर-घर जाकर लोगों को विजय संकल्प रैली में आने का निमंत्रण दिया. इधर महानगर अध्यक्ष के आवास पर प्रमुख लोगों की बैठक में रैली की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. निमंत्रण संदेश यात्र में नंदकिशोर अरोड़ा, मनोज मिश्र, केके गुप्ता, प्रेम सिंह, सुवेश पांडेय, राजू सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, संजय अरोड़ा, मुकेश सिंह, सज्जन कुमार, राकेश सिंह, रवि सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

भाजपा नेताओं ने किया मंथन, रैली की तैयारी को लेकर प्रभारी नियुक्त

कार्यकर्ताओं को दी गयी जिम्मेवारी

रांचीः महानगर भाजपा ने रैली की तैयारी को लेकर प्रभारी नियुक्त किया है. मनोज मिश्र, नंदकिशोर अरोड़ा को संयोजक, हरविंदर सिंह बेदी को सह संयोजक, धर्मेद्र राज, बलराम प्रसाद को नगर सज्जा, वीरेंद्र प्रसाद, केके गुप्ता को आमंत्रण यात्रा व्यवस्था, केके गुप्ता, जर्नादन साह को नुक्कड़ सभा व्यवस्था, मदन सिंह, पूनम देवी को आवास व्यवस्था, पंकज वर्मा को रैली स्थल सज्जा व्यवस्था, सुबोध सिंह व दीपक झा को सुरक्षा व्यवस्था, सुनीता देवी, हरविंदर सिंह बेदी को अतिथि सत्कार व्यवस्था, कन्हैया झा, देवेंद्र शर्मा को भोजन व्यवस्था, अनु लकड़ा, अनिता उरांव, मालती सिंह को महिला समन्वय एवं आवास व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

रैली को लेकर बैठक . विजय संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश कार्यालय में भाजपा के सांसदों ने बैठक की. इसमें राज्य के सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों से युवा, किसान, व्यवसायी, उद्योगपति, अल्पसंख्यक, महिलाओं की रैली में भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कार्यकर्ता, समर्थकों को रांची लाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करने की बात कही. बैठक में प्रतिपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा, संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, सांसद पीएन सिंह, रवींद्र पांडेय, सुदर्शन भगत, देवीधन बेसरा, निशिकांत दुबे के अलावा राज्य सभा सांसद जेपीएन सिंह ने रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश नेतृत्व को आश्वस्त किया.

चुटिया मंडल की बैठक: रांची. नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी को लेकर भाजपा चुटिया मंडल की बैठक राधेश्याम की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. विधायक सीपी सिंह ने नरेंद्र मोदी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. बैठक में मनोज मिश्र , अनंत ओझा, केके गुप्ता, जर्नादन शाह, मदन सिंह, सज्जन कुमार पंकज, रवि प्रकाश टुन्ना, गुरविंदर सिंह सेठी मौजूद थे.

बैठक आज : रांची . प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की बैठक नौ दिसंबर को दिन के 11 बजे से प्रदेश कार्यालय में होगी. अध्यक्ष उषा पांडेय ने बताया कि बैठक ने नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. बैठक में संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह के अलावा प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष व महामंत्री शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें