22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजीवनी बिल्डकॉन मामले में चलेगा ट्रायल नंदी और गुप्ता पर चाजर्शीट

रांची: कंस्ट्रक्शन कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन से जुड़े तीन मामलों में सीबीआइ की ओर से एसडीजेएम यशवंत प्रकाश की अदालत में चाजर्शीट दाखिल की गयी है. इनमें लोअर बाजार थाना कांड संख्या 205/12 में अनामिका नंदी, जयंत नंदी, श्याम किशोर गुप्ता व रमेश सिंह आरोपी हैं. लोअर बाजार थाना के कांड संख्या 183/12 में श्याम किशोर […]

रांची: कंस्ट्रक्शन कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन से जुड़े तीन मामलों में सीबीआइ की ओर से एसडीजेएम यशवंत प्रकाश की अदालत में चाजर्शीट दाखिल की गयी है. इनमें लोअर बाजार थाना कांड संख्या 205/12 में अनामिका नंदी, जयंत नंदी, श्याम किशोर गुप्ता व रमेश सिंह आरोपी हैं.

लोअर बाजार थाना के कांड संख्या 183/12 में श्याम किशोर गुप्ता सहित अन्य आरोपी हैं. वहीं कोतवाली थाना के कांड संख्या 407/12 में अनामिका, रमेश सिंह, श्याम किशोर गुप्ता सहित अन्य आरोपी हैं. इनके खिलाफ अब ट्रायल चलेगा. कंस्ट्रक्शन कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन के एमडी जयंत दयाल नंदी अब तक पकड़ से बाहर है. उसके खिलाफ पूर्व से रेड कॉनर नोटिस जारी है.

विभिन्न थानों में 32 मामले हैं दर्ज
कंस्ट्रक्शन कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन से जुड़े कुल 32 मामले हैं. संजीवनी बिल्डकॉन के अधिकारियों पर आदिवासी जमीन को गलत कागज के जरिये बेचने, फ्लैट तथा भूमि देने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये वसूली करने के आरोप हैं. पूर्व में इन सभी मामलों की जांच विशेष अनुसंधान दस्ता (एसआइटी) के नियंत्रण और निर्देश पर पुलिस कर रही थी, लेकिन अब संजीवनी से जुड़े मामले की जांच सीबीआइ कर रही है.

संजीवनी के नाम पर कहां-कहां है संपत्ति

ओरमांझी, पिठोरिया, पुदांग, बूटी रोड, बरियातू, गोंदा, नामकुम, रातू, मेसरा समेत विभिन्न जगहों पर करीब 200 एकड़ जमीन.

हजारीबाग में 25 एकड़ जमीन के अलावा एक बड़ा घर.

रायपुर के वाटर पार्क में पार्टनरशिप के अलावा 3.35 एकड़ जमीन.

रायपुर में एक बंगला, बंसल प्लाजा में दो शांपिंग मॉल समेत दो फ्लैट, बंगलुरू में फ्लैट.

बोकारो में करीब 19 एकड़ जमीन, धनबाद में एक फ्लैट

जमीन करोबारियों को किया गया करीब 12 करोड़ रुपये का भुगतान.

विभिन्न मदों से प्राप्त आय लगभग 20 करोड़ रुपये.

धोखधड़ी के 32 प्राथमिकी के मुताबिक कंपनी को मिले करीब 20. 50 करोड़ रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें