* रिम्स शासी परिषद की 35वीं बैठक में बोले स्वास्थ्य मंत्री
रांची : रिम्स में 1200 नर्सो की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी. नर्सों के साथ-साथ प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पद भी भरे जायेंगे. रिम्स प्रबंधन को इससे संबंधित प्रस्ताव बना कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है. उक्त बातें मंगलवार को रिम्स शासी परिषद की 35वीं बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि निदेशक की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा शासी परिषद से नहीं बढ़ायी जा सकती है. इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जायेगा. रिम्स परिसर में एसबीआइ के अलावा एक अन्य बैंक की शाखा एवं उसकी एटीएम खोलने पर सहमति बनी.
इधर, निदेशक डॉ तुलसी महतो ने कहा कि अब रिम्स में अनुबंध पर कर्मचारियों को नियुक्त नहीं किया जायेगा. सभी पदों पर स्थायी नियुक्ति की जायेगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी, एम्स से डॉ कामेश्वर प्रसाद, रिम्स निदेशक डॉ तुलसी महतो, जेठा नाग, डॉ जगदीश प्रसाद, डीन डॉ एसएन चौधरी, अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, सांसद प्रतिनिधि अफसर खान बबलू सहित कई लोग मौजूद थे.
– बैठक की खास बातें
* निदेशक के सेवा विस्तार पर सरकार लेगी अंतिम निर्णय
* रिम्स ऑडिटोरियम अन्य संस्थानों को देने पर निदेशक ले सकेंगे निर्णय
* वित्तीय बजट 2014-15 पर बनी सैद्धांतिक सहमति
* बायोस्टेटिक विभाग खोलने पर लिया गया निर्णय
* पुराने इनसिनरेटर के समान के प्रयोग पर हुआ निर्णय
* तीन चिकित्सकों की स्वैच्छिक सेवानिवृति पर कोई फैसला नहीं
– बी-नियमावली बनने के बाद ही मिलेगा एनपीए
रिम्स बी-नियमावली बनने के बाद ही चिकित्सकों को एनपीए दिया जायेगा. यह निर्णय शासी परिषद की 35वीं बैठक में लिया गया. गौरतलब है कि रिम्स के चिकित्सकों को पिछले एक साल से एनपीए नहीं मिल रहा है. हालांकि, तीन महीने तक रिम्स के आंतरिक स्रोत से एनपीए का भुगतान किया गया था.
* डॉ राजेंद्र याद किये गये
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मंगलवार को रिम्स परिसर में मनायी गयी. स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह सहित चिकित्सकों ने बैठक के बाद निदेशक कार्यालय के सामने स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये.
* सुपर स्पेशियलिटी का उदघाटन पांच जनवरी को
स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वह चार दिसंबर को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगे और रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए समय मांगेंगे. प्रयास किया जायेगा कि पांच व छह जनवरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उदघाटन करा दिया जाये.
* निदेशक के सेवा विस्तार पर सरकार लेगी फैसला
रिम्स निदेशक के सेवा विस्तार का मामला राज्य सरकार देखेगी. रिम्स नियमावली में यह अंकित है कि राज्य सरकार के अनुमोदन से निदेशक को सेवा विस्तार मिल सकता है. सरकार चाहे, तो अच्छे आचरण पर निदेशक को दो साल का सेवा विस्तार दे सकती है. रिम्स निदेशक की उम्र सीमा बढ़ाने का मामला कैबिनेट में लाया जायेगा.