28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों को हथियार पहुंचा रहे मंत्री : बाबूलाल

पाकुड़ जिले के विक्रमपुर हटिया मैदान और पतना प्रखंड के शिवापहाड़ गांव में सोमवार को झाविमो की संकल्पयात्रापहुंची. यहां पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को संबोधित किया. श्री मरांडी ने सरकार की कामकाज पर सवाल उठाये और राज्य की दुर्दशा पर चिंता जतायी. पुलिस हथियार चोरी और बरामदगी मामले में मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल […]

पाकुड़ जिले के विक्रमपुर हटिया मैदान और पतना प्रखंड के शिवापहाड़ गांव में सोमवार को झाविमो की संकल्पयात्रापहुंची. यहां पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को संबोधित किया. श्री मरांडी ने सरकार की कामकाज पर सवाल उठाये और राज्य की दुर्दशा पर चिंता जतायी. पुलिस हथियार चोरी और बरामदगी मामले में मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल को आरोपित ठहराते हुए अविलंब बरखास्त करने व मामले की सीबीआइ जांच की मांग की.

पाकुड़/रांची: झारखंड की बेहतरी के नाम पर 13 साल के दौरान कई प्रयोग किये गये, लेकिन समस्याएं घटने के बजाय बढ़ रही हैं. राज्य में सरकार कम और मंत्रियों का कारोबार ज्यादा चल रहा है. ये बातें झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विक्रमपुर हटिया मैदान में कहा. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस व झामुमो यदि सही तरीके से जनता के हितों में काम करती, तो आज प्रदेश बदहाल नहीं होता. झारखंड के मंत्री अब अपराधियों को हथियार पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

जब मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों के ही हथियार गायब होने लगे, तो राज्य की जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा. उन्होंने कहा कि जनता एक बार मौका दे, हम पूरे राज्य में बदलाव लाने का काम करेंगे. मौके पर विधायक मिस्त्री सोरेन, प्रदीप यादव, प्रशांत हेंब्रम, पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, जिलाध्यक्ष जगत नारायण उपाध्याय, डॉ अनिल मुमरू, महिला मोरचा जिलाध्यक्ष मृदुशीला हेंब्रम, रतन सिंह मौजूद थे.

हेमंत सरकार ने बेचे बालू घाट : बाबूलाल
पतना प्रखंड के शिवापहाड़ गांव में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने बालू घाटों को मुंबई की कंपनियों के हाथों बेच दिया. अब तक सरकार राज्य में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पायी है. जनता में निराशा है. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि एक साथ झारखंड, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड बने. उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ में विकास तेज गति से हुआ, जबकि झारखंड की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें