रांचीः भाजपा राष्ट्र निर्माण की राजनीति करती है. वर्तमान में देश और राज्य की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्थिति संकट में है. इसकी जिम्मेवार कांग्रेस पार्टी है. मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह अविश्वास का पात्र बन गये हैं. इस संकट से यदि कोई राजनीतिक दल उबार सकता है तो वह भाजपा है. अब माता के पेट से नहीं बल्कि जनता के बक्से से राजा बनेगा. यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कही. श्री राय रविवार को गुरुनानक स्कूल सभागार में रांची महानगर की ओर से आयोजित सक्रिय कार्यकर्ताओं के महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकसभा सीट के बंटवारे को लेकर सरकार बनी है. इसका जनहित से कोई लेना देना नहीं है. अब जेल यात्री सत्ता के सहयात्री बन गये हैं. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को हर चुनौतियों से जूझना होगा.
पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर है. महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने मिशन 2014 के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिया. महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता वकील की तरह होते हैं. इसलिए उन्हें अपने सकारात्मक पक्ष की वकालत करनी चाहिए. सम्मेलन में हेसल निवासी मुकेश सिंह, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ्रंट के सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ली. संचालन मनोज मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन नंद किशोर अरोड़ा ने किया. इस अवसर पर गामा सिंह, गणोश मिश्र, दीपक प्रकाश, सूर्यमणि सिंह, प्रेम मित्तल, प्रदीप सिन्हा, मदन सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, सुबोध सिंह, सुनिता देवी, केके गुप्ता, पंकज वर्मा, धर्मेद्र राज, कन्हैया झा, तारिक इमरान, राकेश शर्मा, सुशील कुमार दूबे समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विकास विरोधियों से लड़ने को तैयार रहें : अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर दूसरे दल घबरा गये हैं. वे अब सांप्रदायिकता का हवाला देकर षडयंत्र रचेंगे. कार्यकर्ताओं को अवसर मिला है कि वे अपनी ताकत दिखा कर बता दें कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं. विकास विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहे.
भाजपा में कार्यकर्ता से बड़ा कोई पद नहीं : सीपी सिंह
पूर्व स्पीकर सीपी सिंह ने अभिभावक के तौर पर कार्यकर्ताओं को समझाया. उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता से बड़ा कोई नहीं है. भाजपा राष्ट्रवादी और राष्ट्रभक्त पार्टी है. जनाधार को मजबूत करने के लिए हर व्यक्ति को जिम्मेवारी निभाना होगा. कार्यकर्ता खामियां निकालने की बजाय यह बतायें कि वे पार्टी के लिए क्या योगदान दे रहे हैं.