22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारी निकेतन को बनायें शॉर्ट स्टे होम : अन्नपूर्णा देवी

रांची: समाज कल्याण, महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि नयी दिल्ली की तर्ज पर राजधानी रांची में महिलाओं और युवतियों के लिए शॉर्ट स्टे होम बनाया जाये. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राजधानी के कांके स्थित नारी निकेतन को हॉस्टल की तर्ज पर विकसित करें. इस केंद्र […]

रांची: समाज कल्याण, महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि नयी दिल्ली की तर्ज पर राजधानी रांची में महिलाओं और युवतियों के लिए शॉर्ट स्टे होम बनाया जाये. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राजधानी के कांके स्थित नारी निकेतन को हॉस्टल की तर्ज पर विकसित करें.

इस केंद्र पर ट्रैफिकिंग की शिकार लड़कियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्होंने ब्लाइंड स्कूल और ओल्ड एज होम में समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. समाज कल्याण मंत्री मंगलवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं.

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सभी अधिकारियों से कहा गया कि वे जिला में प्रत्येक पंद्रह दिनों में कैंप लगा कर योजनाओं की निगरानी करें. समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की स्थिति चिंताजनक है. ऐसे में कुपोषण की दर कम करना सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने राज्य के 38400 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषण को मिटाने के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश भी दिया.

विभागीय मंत्री ने कहा कि महीने में पोषाहार वितरण के लिए तिथि निर्धारित की जाये. केंद्रों में प्री स्कूल किट, मेडिसीन किट और जीवन आशा कार्यक्रम के तहत मिलनेवाले औषधीय भोजन की प्रक्रिया भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये. उन्होंने केंद्रों की सहायिका और सेविकाओं के भुगतान में होनेवाली देरी को गंभीरता से लिया. उन्होंने समाज कल्याण पदाधिकारियों, समेकित बाल विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बजट के अनुरूप अगले पांच माह में अधिक से अधिक राशि खर्च करें. आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही योजनाओं का नियमित पर्यवेक्षण किया जाये. इससे ही कुपोषण की दर कम की जा सकती है. उन्होंने अबतक योजना आकार के तहत 35 प्रतिशत राशि खर्च होने पर चिंता जाहिर की. बैठक में विभागीय सचिव राजीव अरुण एक्का, समाज कल्याण निदेशक पूजा सिंघल पुरवार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें