-नये साल में फरवरी व मई में सर्वाधिक लग्न
रांचीः सोमवार से पुन: शहनाई बजने लगेगी. चार माह तक चातरुमास के कारण वैवाहिक कार्यक्रम बंद थे. अब भगवान विष्णु के जगने के बाद पुन: शहनाई बजने लगेंगी. सोमवार को इस माह का पहला लगA है. 15 दिसंबर को अंतिम लग्न है.
डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास रहने व आठ जनवरी से 13 जनवरी तक शुक्रास्त रहने के कारण विवाह कार्य बंद रहेंगे. 13 जनवरी को शुक्र उदय होगा. इसके बाद से पुन: वैवाहिक लग्न शुरू हो जायेंगे. नये साल में फरवरी व मई में सर्वाधिक लग्न है. 14 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास रहने व आठ जुलाई से चातरुमास आरंभ होने के कारण वैवाहिक कार्य बंद रहेंगे. 10 जुलाई से पांच अगस्त तक गुरु अस्त रहेंगे. दो अक्तूबर से 22 नवंबर तक शुक्र अस्त रहेंगे. तीन नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी है .इसके बाद से पुन: लग्न शुरू हो जायेगा.
कब-कब लग्न
नवंबर : 18,19,20,24, 27,29,30
दिसंबर : 3,4,5,6,10, 11,12,15.
जनवरी : 18, 19, 20,21,22,23,24,25,26,27,28.
फरवरी : 3,4,5,8,9,10, 14, 15, 16,17,18,19,20,21,22, 23,24,25,26
मार्च : 2,3,4,5,7,8,14.
अप्रैल: 16,17,18,19,20,21,22,26
मई : 1,2,3,7,8,9, 10, 12,13,14,15,16,17,18,19,23,24, 29,30, जून : 4,5,6, 7, 9,10,11,12,13,14, 15,19,20,21,24
जुलाई : 1,2,3,4,5,6,7,
नवंबर : 25, 26,30. दिसंबर : 5,6,. 7,12, 14,15,16,
मैथिली पंचाग के अनुसार भी आज से लग्न
पंडित कपिलदेव मिश्र ने कहा कि सोमवार से लग्नशुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि नये साल में सर्वाधिक शादियां मई में होगी.
नवंबर : 18,20,24, 25,28,29.
दिसंबर: 1,4,6,8.12,13.
जनवरी : 19, 20,22,23,24,26,31.
फरवरी : 3,5,6,9,10, 17,19,24,26,27.
मार्च : 2,3,5,7,9.
अप्रैल: 16,17,18,20,21,23,24 ,
मई: 1,2,8,9, 10, 12,18,19,21,25,26,28 29,30,
जून : 4,5,8, 9,12,13,18,22,25.
जुलाई : 2,3,4,6,7.
नवंबर : 28,30.
दिसंबर : 1,3,5,14.