27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थल सेनाध्यक्ष रांची पहुंचे, हवा से लेकर जमीन तक रही कड़ी सुरक्षा

जमशेदपुर: थल सेनाध्यक्ष के आगमन को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. जिस ओर से उनका काफिला गुजरा, वहां किसी अन्य वाहन को नहीं जाने दिया गया. काफिला गुजरने के बाद ही आम लोगों को आने-जाने दिया गया. हवा में स्कॉर्ट किया गया हेलीकॉप्टरजनरल विक्रम सिंह के हेलीकॉप्टर को आगे-पीछे से हेलीकॉप्टरों […]

जमशेदपुर: थल सेनाध्यक्ष के आगमन को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. जिस ओर से उनका काफिला गुजरा, वहां किसी अन्य वाहन को नहीं जाने दिया गया. काफिला गुजरने के बाद ही आम लोगों को आने-जाने दिया गया.

हवा में स्कॉर्ट किया गया हेलीकॉप्टर
जनरल विक्रम सिंह के हेलीकॉप्टर को आगे-पीछे से हेलीकॉप्टरों ने स्कॉर्ट किया. इनमें हथियारों से लैस जवान थे. पहले आगे वाला हेलीकॉप्टर सोनारी एयरपोर्ट पर उतरा. इसके बाद थल सेनाध्यक्ष का और फिर पीछे वाला हेलीकॉप्टर उतरा. इसके अलावा, जिला पुलिस के अलावा मिलिट्री पुलिस के जवानों को भी शहर में तैनात किया गया था. ट्रैफिक पुलिस में भी उचित इंतजाम किया गया था. किसी को अगल-बगल फटकने नहीं दिया जा रहा था.

आज गोल्फ मैदान में होंगे थल सेनाध्यक्ष
थल सेनाध्यक्ष शनिवार को नीलडीह स्थित गोल्फ मैदान में गोल्फ खेलने जायेंगे. उसके बाद वे सोनारी आर्मी कैंप जायेंगे. वहां वे जवानों से मुलाकात करेंगे. सारे पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे और सुबह साढ़े ग्यारह बजे लौट जायेंगे.

कंपनी के इतिहास से रू-ब-रू हुए जनरल
जमशेदपुर: थल सेनाध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह शुक्रवार को जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे. वे अपनी पत्नी के साथ टाटा स्टील के आमंत्रण पर यहां पहुंचे. टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम आनंद सेन ने उनका स्वागत किया. जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, जमशेदपुर आर्मी कैंप के कमांडिंग ऑफिसर समेत कई पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

जनरल विक्रम सिंह वायु सेना के हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर एयरपोर्ट पर उतरे. उन्होंने डायरेक्टर्स बंगला में आराम किया और वहां से रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस गये.

वहां उन्होंने जमशेदपुर और स्टील के इतिहास के साथ ही टाटा स्टील के बारे में भी जानकारी ली. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन व उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन भी वहां पहुंचे. इसके बाद सभी टाटा स्टील की ओर रवाना हो गये. देर शाम टाटा स्टील के स्टीलेनियम हॉल में आयोजित वर्ल्ड वन कार्यक्रम में थल सेनाध्यक्ष ने कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया और उनके सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

एमडी की कार में गये : रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस से निकलने के बाद जनरल विक्रम सिंह एमडी टीवी नरेंद्रन की कार में सवार हो गये. एमडी ने खुद कार चलायी और थल सेनाध्यक्ष आगे की सीट पर बैठे. पीछे की सीट पर रुचि नरेंद्रन के साथ थल सेनाध्यक्ष की पत्नी थीं.

मीडिया को कहा – थैंक्स : रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में शहर के मीडियाकर्मियों ने जनरल विक्रम सिंह से बातचीत करने का आग्रह किया. एमडी टीवी नरेंद्रन के आग्रह पर उन्होंने तसवीर तो खिंचवायी, लेकिन मीडियाकर्मियों के सवाल करने पर उन्होंने थैंक्स कह दिया.

टाटा स्टील के कार्यक्रम में पहुंचे आर्मी चीफ, कहा हमें किसी से खतरा नहीं
देशवासी निश्चिंत रहें. हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. यह बातें देश के थल सेना प्रमुख (आर्मी चीफ) जेनरल विक्रम सिंह ने कही. श्री सिंह शुक्रवार को टाटा स्टील के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. कंपनी के अपने कार्यक्रम विंडो टू द वर्ल्ड में अपने संबोधन में उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों के सवालों के जवाब दिये. इस दौरान एक अधिकारी के पूछे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हर चुनौती से निबटने और हर तरह की लड़ाई के लिए हमारी आर्मी पूरी तरह तैयार है. देशवासियों को आश्वस्त रहना चाहिए, कि देश को बाहर से किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. इस कार्यक्रम में सेना प्रमुख के साथ टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन भी मौजूद थे.

स्वदेशी सामान को प्राथमिकता
एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी सामान को प्राथमिकता दी जायेगी. इसके लिए सेना की ओर से पहले से ही पहल शुरू की गयी है. इसका और अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है. ज्यादातर खरीद स्वदेश से ही हो, इसकी पूरी कोशिश होगी, लेकिन क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

टाटा स्टील की गरिमा अलग
जेनरल विक्रम सिंह ने टाटा स्टील की सराहना की. कहा कि टाटा स्टील ने 100 साल में अपनी गरिमा स्थापित की है. जनता को साथ लेकर सामाजिक सदभाव और पूरे देश को आगे बढ़ाने के सोच के साथ यह कंपनी काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें