रांचीः राजधानी की सड़कों पर अब दिल्ली की तर्ज पर इलेक्ट्रिक रिक्शे दौड़ेंगे. एक लाख की कीमत वाले ये रिक्शे राजधानी के बाजार में पहुंच चुके हैं. ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली हैं. मतलब इन रिक्शों के चलाये जाने से पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा.
एक चार्ज में आठ घंटे
ये रिक्शे एक बार के चार्ज पर आठ घंटे तक सड़कों पर चलेंगे. राजधानी में इस इलेक्ट्रिक रिक्शे के डीलर विक्रम जैन ने बताया कि रिक्शे में एक बैटरी के अलावा मोटर लगा है. ये रिक्शे अधिकतम 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सड़कों पर चल सकते हैं. साथ ही एक बार में छह व्यक्ति इस रिक्शे में सफर कर सकते हैं.
आरामदायक है रिक्शा
आम रिक्शों में सफर करते समय जहां खराब सड़कों पर सवारियों को झटकों का सामना करना पड़ता है, वहीं इस रिक्शे में झटकों से बचने के लिए शॉक अब्जार्व को भी बेहतर बनाया गया है. रिक्शे में सफर करनेवाले लोगों को धूप व बारिश का सामना न करना पड़े, इसके लिए इसके ऊपर में परदे भी लगाये जा सकते हैं.