रांचीः भाजपा सांसद यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश में अभी नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में कोई मुकाबला नहीं है. मोदी अगर शेर हैं, तो राहुल गांधी मेमना हैं. श्री सिन्हा रविवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान बम विस्फोट काफी चिंता का विषय है. नरेंद्र मोदी और भाजपा को रोकने के लिए इस तरह के ब्लास्ट कराये जा रहे हैं. प्रजातंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. पटना विस्फोट में झारखंड से तार जुड़े होने और गिरफ्तारी के सवाल पर श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड में खास किस्म का जेहादी आतंकवाद पनप रहा है.
इस पर कठोर नियंत्रण रखने की जरूरत है. राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी है. आतंकवाद को रोकने के लिए राज्य और केंद्र को मिल कर कदम उठाना होगा. इंटेलिजेंस मजबूत करना होगा.