जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सांसद डॉ अजय कुमार एनएच के मसले पर जनता को बरगला रहे हैं. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि सांसद ने पहले कहा था कि एनएचएआइ को तत्काल एनएच को हैंडओवर कर दिया जाये. इसके बाद जब एनएचएआइ को हैंडओवर कर दिया गया और सारा क्लियरेंस करा दिया गया तो सांसद ने कहा कि एनएचएआइ को हैंडओवर नहीं करना चाहिए था.
सांसद को मालूम होना चाहिए कि एनएच के मसले का जितना भी व्यवधान था, उसको हमने दूर कराया था. सांसद रहते हुए डॉ अजय कुमार ने संसद में कोई भी सवाल एनएच को लेकर नहीं उठाया. श्री मुंडा ने कहा कि अलकतरा घोटाला से जुड़े लोग एनएच का काम रोक रहे हैं. वे लोग झाविमो से संबंधित हैं. जब आदित्यपुर से चाईबासा की सड़क समय पर पूरी हो सकती है तो एनएच क्यों नहीं बन रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा लीज समझौता को हर हाल में लागू कराना चाहिए. यह समझौता लागू नहीं हो रहा है. सड़कों की हालत खराब है. नागरिक सुविधाओं को बहाल नहीं कराया जा रहा है. इस समझौता को लागू कराना जिला प्रशासन और सरकार का काम है, जिसको हर हाल में लागू कराया जाना चाहिए. टाटा स्टील को भी समझौता का अनुपालन करना चाहिए. नहीं तो लीज समझौता की पुनर्समीक्षा की जा सकती है. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील के भी कुछ अफसर हैं, जो एथिक्स से हटकर काम कर रहे हैं, उनकी पहचान करनी चाहिए.
लापरवाही से फैला आतंकी नेटवर्क : मुंडा
जमशेदपुर: पटना में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान हुए सीरियल बम धमाकों से यह साबित होता है कि बिहार व झारखंड सरकार का तंत्र फेल हो चुका है. यह बात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कही. वे मंगलवार को घोड़ाबांधा स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. श्री मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार के इंटेलिजेंस द्वारा बिहार सरकार को सचेत किये जाने के बावजूद सुरक्षा के उपाय नहीं किये गये. इंटेलिजेंस विभाग ने एक अक्तूबर को ही पत्र (संख्या बी-111/पीए/2013) लिख कर आगाह कर दिया था कि आतंकी पटना में ऐसे हमले की साजिश रच सकते हैं. यासीन भटकल की गिरफ्तारी के वक्त ही सारा कुछ साफ हो गया था.प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिला प्रवक्ता अनिल मोदी, लक्ष्मण टुडू, विनोद सिंह आदि मौजूद थे.
रांची, जमशेदपुर निशाने पर
अर्जुन मुंडा ने कहा कि रांची से ही पूरी घटना का तार जुड़ा हुआ है. रांची और जमशेदपुर में आतंकियों का नेटवर्क फैल रहा है. राज्य सरकार की लापरवाही और इंटेलिजेंस फेल्योर के कारण यह नेटवर्क फैल रहा है. श्री मुंडा ने आरोप लगाया कि उन्हें लगता है कि आतंकियों का मनोबल राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण बढ़ा हुआ है.
दिसंबर की सभा की तैयारी हो
अर्जुन मुंडा ने कहा कि रांची में दिसंबर में नरेंद्र मोदी की सभा होने वाली है. इसकी अभी से ही तैयारी की जानी चाहिए. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होने चाहिए.
सुरक्षा की समीक्षा सरकार करे
एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक उनकी सुरक्षा की बात है तो इसकी समीक्षा राज्य सरकार को करनी है. वे इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते हैं. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में इंटेलिजेंस से मिली सूचनाओं पर कार्रवाई होती थी.