27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की आवाज है अधिकार यात्रा

खूंटी: अधिकार यात्रा के क्रम में आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सोमवार को मुरहू पहुंचे. यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें मोटरसाइकिल जुलूस के बीच मुरहू लाया. मुरहू महादेव मंडा चौक के समीप कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. माला पहनाने के लिए होड़ मची रही. […]

खूंटी: अधिकार यात्रा के क्रम में आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सोमवार को मुरहू पहुंचे. यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें मोटरसाइकिल जुलूस के बीच मुरहू लाया. मुरहू महादेव मंडा चौक के समीप कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. माला पहनाने के लिए होड़ मची रही. यहां प्रभात खबर के साथ एक बातचीत में सुदेश महतो ने कहा कि अधिकार यात्रा किसी पार्टी की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की जनता की आवाज है, जिन्हें राज्य अलग तो मिला, पर अधिकार नहीं.

हम इसी अधिकार के बाबत लोगों में चेतना जागृत कर रहे हैं. जनता के हक के लिए आजसू पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी. हमारा आंदोलन न सिर्फ प्रदेश में, बल्कि दिल्ली तक जायेगा. जनता अपने अधिकार को लेकर रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के करीब 32 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं. इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं. हम यह अन्याय राज्य की जनता के साथ नहीं होने देंगे. आजसू पार्टी उनके अधिकारों को दिला कर दम लेगी. कार्यकर्ताओं के काफिला के बीच श्री महतो दोपहर को बंदगांव पहुंचे, यहां भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके बाद वे चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गये.

मुरहू के कार्यक्रम में उनके साथ विधायक नवीन जायसवाल, डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय सदस्य सुनील मिश्र, जिलाध्यक्ष मदन गौंझू, महिला जिलाध्यक्ष स्नेहलता कंडुलना, विनय कश्यप, चैतन्य कश्यप, प्रह्वाद ठाकुर, कारलुस टोपनो, कमाल अख्तर व रमेश भगत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर, मुरहू में सुदेश महतो के पास एक महिला कार्यकर्ता एक बच्चे को लेकर पहुंची. उन्होंने बच्चे के सिर पर हाथ फेरा और कार्यकर्ताओं संग आगे बढ़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें