नयी दिल्ली : उत्तर रेलवे ने सर्दी के दिनों में पड़ने वाले घने कोहरे के मद्देनजर 28 दिसंबर से 20 रेलगाडि़यों को रद्द करने और कुछ का मार्ग बदलने की योजना बनाई है.झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हावड़ा-दिल्ली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस और वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस उन 20 रेलगाडि़यों में शामिल हैं जिनका परिचालन दिसंबर के आखिर से 15 फरवरी के बीच नहीं होगा.
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन रेलगाडि़यों के लिए टिकटों की बुकिंग नहीं होगी और आरक्षण व्यवस्था में इसके मुताबिक बदलाव किया जाएगा.
हावड़ा लाल किला एक्सप्रेस, हावड़ा उडान आभा एक्सप्रेस सहित छह रेलगाडि़यों का परिचालन आंशिक तौर पर रद्द किया जाएगा.