रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश शुक्रवार शाम होटल अशोका में झारखंड के कांग्रेसी मंत्रियों से मिले. उनके साथ बैठक की. काम पर जोर देने को कहा. उन्होंने मंत्रियों को नीतिगत मामलों में सोच-समझ कर बोलने व समन्वय समिति के अंदर ही बातें रखने को कहा. बातचीत में बालू घाटों की नीलामी का मामला भी उठा. मंत्रियों से कहा : नीतिगत मामलों में पार्टी फोरम में ही बातचीत हो.
इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में समन्वय समिति बनेगी. श्री भगत ने कहा कि मंत्रियों को श्री रमेश ने दिशा- निर्देश दिये हैं और काम पर ध्यान देने को कहा है. केंद्रीय मंत्री से मिलनेवालों में मंत्री ददई दुबे, राजेंद्र प्रसाद सिंह, योगेंद्र साव और गीताश्री उरांव थी. बैठक के बाद सुखदेव भगत और गीताश्री उरांव ने वर्तमान राजनीतिक हालात और बयानबाजी के संबंध में चर्चा की.
काम करने को कहा गया है: योगेंद्र साव
बैठक क र बाहर निकलने के बाद यागेंद्र साव ने कहा : एनटीपीसी का पावर इंजीनियर कॉलेज हजारीबाग में बनेगा. आम लोगों को मुआवजा मिलने के बाद ही इसका काम शुरू होगा. इसका आश्वासन जयराम रमेश ने दिया है.