28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में मुहर्रम जुलूस के दौरान पथराव, एक की मौत, कई वाहन फूंके

हजारीबाग : हजारीबाग के छड़वा डैम के मुहर्रम मैदान में आज जुटी भीड़ के दौरान हुई पत्थरबाजीमेंएक व्यक्ति की मौत हो गयी,जबकि कई गाड़ियांआग में फूंक दी गयीं. घटना मेंकई अधिकारियों की गाड़ियां में जल गयीं हैं.घटना के बाद शहर मेंधारा 144 लागू कर दी गयी है व घटना के कुछ ही देर बादशहर की […]

हजारीबाग : हजारीबाग के छड़वा डैम के मुहर्रम मैदान में आज जुटी भीड़ के दौरान हुई पत्थरबाजीमेंएक व्यक्ति की मौत हो गयी,जबकि कई गाड़ियांआग में फूंक दी गयीं. घटना मेंकई अधिकारियों की गाड़ियां में जल गयीं हैं.घटना के बाद शहर मेंधारा 144 लागू कर दी गयी है व घटना के कुछ ही देर बादशहर की सारी दुकानें बंद हो गयीं. बहरहाल पुलिस प्रशासन ने तत्परता बरते हुए शांति कायम रखने के लिए पहल की. डीसी व एसपी स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे व लोगों को समझाने व नियंत्रित करने की कोशिश की. यह मैदान हजारीबाग मुख्य शहरसे चारकिलोमीटरआगे कटकमसांडी रोड पर है.

Undefined
हजारीबाग में मुहर्रम जुलूस के दौरान पथराव, एक की मौत, कई वाहन फूंके 2

हमारे हजारीबाग प्रतिनिधि ने बताया कि आज दोपहर 2.45 बजे 22 गांव के लोगों का जुटान मुहर्रम अखाड़ा में हुआ था. तभी कुछ उपद्रवियों ने मैदान से सटे रोड की ओर से पथराव कर दिया, जिससे वहां पर भगदड़ मच गयी.इसकेबाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन भीड़ नियंत्रित नहीं हुई, तब पुलिस ने पहले लाठी चार्ज किया, फिर 70 राउंड गोली चली. इस अखाड़े में 100 गांव के लोग जुटे थे औरकरीबन दस हजार लोग मेले में शामिल थे.

भीड़ काफी आक्रोशित थी और उसने सीओ और इंस्पेक्टर के बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. साथ हीचार मोटरसाइकिल भीफूंक दी गयी. पथराव में एक एएसआई घायल हो गये. एसडीओ, बीडीओ और मेला देखने आये लोगों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी है. पुलिस पूरे शहर में लगातार गस्त कर रही है.

वहीं घटना के बाद हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अखिलेख झा ने शांति समिति की बैठक कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. एसपी ने कहा कि यही रहना है रोजगार करना है. चार घायलों को जिन्हें गोली लगी है उन्हें इलाज के लिए रांची भेजा गया है. कटकमसांडी इलाके में रात में पुलिस की गस्त बढ़ा दी गयी है. स्थिति अभी नियंत्रण में बतायी जा रही है.

प्रशासन उपद्रवियों से कड़ाई से निपटने में जुटगया है. डीआइजी ने हालात का जायजा लिया है और लोगों से शांति की अपील की है. खबर है कि इलाके में कल से ही तनाव था. कल कुछ धार्मिक आयोजनोंमें भी उपद्रव की कोशिशें हुई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें