रांची: नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में 12 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. 30 अक्तूबर तक आवेदन जमा किया जा सकता है. अंगरेजी में तीन, जीवविज्ञान में दो, भौतिकी में एक, गणित में तीन रसायन में दो व कंप्यूटर विषय के लिए एक शिक्षक की नियुक्ति की जायेगी. इसमें से 11 पद आरक्षित है.
एसटी व एससी वर्ग के विद्यार्थी के लिए दो-दो व बीसी के लिए एक पद आरक्षित है. जबकि आरक्षित वर्ग के छह पद पहले से रिक्त (बैकलॉग) है. नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने के लिए स्नातक में 50 फीसदी व स्नातकोत्तर में 55 फीसदी अंक व बीएड पास होना अनिवार्य है.
इस वर्ष 21 शिक्षकों की नियुक्ति पहले ही की गयी है. नियुक्ति के संबंध में नेतरहाट विद्यालय के वेबसाइट से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है.