रांची: महत्वाकांक्षी ई-राशन कार्ड लोगों के हाथों में पहुंचने लगा है. रांची में लगभग एक लाख परिवारों का राशन कार्ड छप कर आ चुका है. कार्ड का वितरण प्रखंडवार शुरू भी हो गया है.
वहीं कार्ड के लिए प्रारंभिक डाटा फीड करने की प्रक्रिया जारी है. अब तक राज्य के 40.69 लाख कार्डधारियों (परिवारों) का डाटा फीड किया जा चुका है. इनमें 15,82,988 एपीएल, 18,31,960 बीपीएल, 1,82,357 अंत्योदय व 4,71,751 अतिरिक्त बीपीएल परिवार शामिल हैं. कार्डधारियों के नाम ऑनलाइन भी देखे जा सकते हैं. रांची जिले में तीन लाख 53 हजार 536 परिवार अब तक ऑनलाइन हो चुके हैं. ई-राशन कार्ड आंध्र प्रदेश के मेंढक जिला स्थित केआइ हाइटेक सिक्योर प्रिंट लिमिटेड नामक एजेंसी द्वारा तैयार जा रहे हैं.
क्या है खास : पहले के राशन कार्ड की साइज से छोटा है. कार्ड में दर्ज विवरण प्रिंटेड है, जिसमें पूर्ण विवरण के साथ पारिवारिक सदस्यों का फोटोग्राफ भी छपा हुआ है. बाद में अपने राशन कार्ड का विवरण और उठाये गये राशन ऑनलाइन देखा जा सकेगा. साथ ही कार्डधारी और उसमें शामिल सदस्यों की पहचान साबित करना भी आसान हो जायेगा.