24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां गायब हैं हरिनारायण चतुव्रेदी!

रांची: विदिशा की मौत के मामले में हरिनारायण चतुव्रेदी उर्फ हरीश सांकृत्यायन की तलाश रांची पुलिस को है. वह कहां गायब हैं, यह किसी को नहीं पता. सूत्रों की मानें, तो हरिनारायण चतुव्रेदी देवघर के किसी जमीन कारोबारी के साथ हैं. गायब रह कर वह हर स्तर पर केस को मैनेज करने में जुटे हुए […]

रांची: विदिशा की मौत के मामले में हरिनारायण चतुव्रेदी उर्फ हरीश सांकृत्यायन की तलाश रांची पुलिस को है. वह कहां गायब हैं, यह किसी को नहीं पता. सूत्रों की मानें, तो हरिनारायण चतुव्रेदी देवघर के किसी जमीन कारोबारी के साथ हैं. गायब रह कर वह हर स्तर पर केस को मैनेज करने में जुटे हुए हैं.

वहीं पुलिस भी मामले की लीपापोती में जुटी हुई है. सही तरीके से मामले की जांच तक नहीं की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी तक इस केस में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. बताया जाता है कि विदिशा की मौत के कुछ दिन पहले से ही देवघर का वह जमीन कारोबारी हरिनारायण चतुव्रेदी के साथ लगातार रह रहा है.

वर्ल्ड बुद्धा फाउंडेशन ट्रस्ट के दूसरे लोग भी उस जमीन कारोबारी से चतुव्रेदी की नजदीकी को संदिग्ध मान रहे हैं. वह व्यक्ति लगातार हाइ क्यू इंटरनेशल स्कूल में आता-जाता रहता था. रात में वहां ठहरता भी था. यही जमीन कारोबारी पुलिस और सत्ता शीर्ष तक को मैनेज करने में हरिनारायण चतुव्रेदी की मदद कर रहा है. विदिशा की मौत 13 सितंबर को हुई थी. 14 सितंबर को जिन लोगों ने हरिनारायण चतुव्रेदी को दिल्ली में देखा था, उन लोगों के मुताबिक उस वक्त भी वह जमीन कारोबारी उनके साथ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें