24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में लालू कर रहे हैं नवरात्र का व्रत एवं पूजन

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से फर्जी ढंग से 37. 7 करोड़ रुपये निकालने के एक मामले में पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा यहां बिरसा मुंडा जेल में काट रहे लालू प्रसाद यादव ने नौ दिनों का नवरात्र व्रत रखा है और […]

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से फर्जी ढंग से 37. 7 करोड़ रुपये निकालने के एक मामले में पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा यहां बिरसा मुंडा जेल में काट रहे लालू प्रसाद यादव ने नौ दिनों का नवरात्र व्रत रखा है और जेल में ही भगवती का पूजन अर्चन कर रहे हैं.

इस मामले में लालू यादव को मामला दर्ज होने के सत्रह वर्षों बाद विशेष सीबीआई अदालत ने पांच वर्ष की कैद के अलावा 25 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी थी जबकि बिहार के ही दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगन्नाथ मिश्र को अदालत ने चार वर्ष कैद और दो लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी. अदालत ने अन्य सभी शेष 35 अभियुक्तों को भी तीन अक्तूबर को चार से पांच वर्ष कठोर कारावास और डेढ़ करोड़ रुपये से दो लाख रुपये तक के जुर्माने की सजा सुनायी थी. बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लालू यादव ने नौ दिनों का नवरात्र व्रत रखा है और वह फलाहार ग्रहण कर रहे हैं.

पूजा पाठ के बाद लालू फलाहार करते हैं और फिर आराम के बाद मिलने आने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. आज भी उनसे कांग्रेस नेता और झारखंड के वित्तमंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह और दूसरे कांग्रेसी नेता एवं झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री चंद्रशेखर उर्फ ददई दूबे ने जेल पहुंचकर मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें