22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केदारनाथ की त्रासदी भी दिखेगी

राजधानी में दुर्गोत्सव को लेकर चहल–पहल बढ़ गयी है. कपड़े की ब्रांडेड दुकानों से लेकर फुटपाथ की दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, कारीगर अपने पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में दिन–रात जुटे हैं. कई जगह पंडाल अब आकार लेने लगा है. हरमू पंच मंदिर हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा […]

राजधानी में दुर्गोत्सव को लेकर चहलपहल बढ़ गयी है. कपड़े की ब्रांडेड दुकानों से लेकर फुटपाथ की दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, कारीगर अपने पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में दिनरात जुटे हैं. कई जगह पंडाल अब आकार लेने लगा है.

हरमू पंच मंदिर

Undefined
केदारनाथ की त्रासदी भी दिखेगी 6

हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष बौद्ध धर्म का भव्य मंदिर पैगोडा बन रहा है. प्लाई हुगला पत्ता से पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा में कुल 14 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. आसपास आर्कषक लाइटिंग की जा रही है.

कोकर दुर्गा पूजा समिति

Undefined
केदारनाथ की त्रासदी भी दिखेगी 7

पूजा समिति द्वारा इस वर्ष डिज्नी लैंड का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल का प्रवेश द्वार मुंह की शक्ल का होगा. लोग जूतेनुमा आकार से पंडाल में प्रवेश करेंगे. वहां साधु मैदान में भव्य मेला लगेगा. 11 तोरण द्वार भी बन रहे हैं.विद्युत चालित प्रतिमाएं भी लगायी जा रही हैं.

रेलवे स्टेशन पूजा समिति

Undefined
केदारनाथ की त्रासदी भी दिखेगी 8

रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष अखंड भारत को दर्शाता हुआ पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पूजा पंडाल के अंदर जहां मां दुर्गा चीनी ड्रेगन का वध करती हुई नजर आयेंगी. वहीं बाहर में गौतम बुद्ध ध्यान करते हुए नजर आयेंगे.

चर्च रोड दुर्गा पूजा समिति

Undefined
केदारनाथ की त्रासदी भी दिखेगी 9

यहां काल्पनिक पूजा पंडाल बन रहा है. पंडाल में थर्मोकोल की कारीगरी दिखने को मिलेगी. पूजा पंडाल के आसपास आकर्षक लाइटिंग होगी. पंडाल के आंतरिक साज सजावट भी काफी सुंदर है. समिति द्वारा इस बार सात लाख रुपये खर्च किये जाने का अनुमान है.

सरकारी बस स्टैंड

Undefined
केदारनाथ की त्रासदी भी दिखेगी 10

आदर्श दुर्गा पूजा समिति, सरकारी बस के पूजा पंडाल में इस बार केदारनाथ त्रसदी दिखाई देगी. पंडाल के अंदर श्रद्धालुओं को केदारनाथ मंदिर में आयी आपदा का दर्शन कराया जायेगा. पंडाल के निर्माण लाइटिंग पर12 लाख रुपये खर्च करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें