रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब प्रतिदिन दो घंटे जनता से सीधा रूबरू होंगे. उनकी शिकायतों को सुनेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय (सीएमओ) में एक जनशिकायत कोषांग खोला गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने रांची प्रवास के दौरान प्रतिदिन दिन के 10 बजे से 12 बजे तक यहां बैठेंगे. जनशिकायत कोषांग मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रवेश द्वार के ठीक दायीं ओर है.
मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रवेश करने के साथ बनी इमारत में इस कोषांग की शुरुआत की गयी है. इस कोषांग के संचालन की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थापित उप सचिव मनोहर मरांडी को सौंपी गयी है. कोषांग के बाहर जन शिकायत पेटी भी लगायी गयी है, जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर सुझाव या शिकायत अपना पता, फोन नंबर और नाम के साथ जमा कर सकता है. जन शिकायत कोषांग में हर रोज (अवकाश के दिन भी) कर्मचारी बैठेंगे और जन शिकायत और आवेदन प्राप्त कर निपटारे के लिए संबंधित अधिकारी या विभाग को प्रेषित करेंगे. कोषांग में मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी व सीएम के वरीय आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव के भी बैठने की व्यवस्था की गयी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कोषांग का उदघाटन किया. उनके साथ प्रधान सचिव सुखदेव सिंह भी थे. सीएम आवास में मिलने आये लोगों का आवेदन यहीं पर लिये गये. सीएम ने कहा कि इस कोषांग की शुरुआत करने के पीछे जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश है. वह नियमित रूप से यहां बैठने का प्रयास करेंगे.