रांची: इंडिगो के यात्री सोमवार को उस वक्त बाल-बाल बच गये, जब विमान के टेक ऑफ के समय पक्षी टकरा गया. विमान में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, उनकी पत्नी सह विधायक गीता कोड़ा भी सवार थे. विमान (संख्या 6ई-494, दिल्ली-पटना-रांची-दिल्ली) अपने निर्धारित समय सुबह 9.40 बजे रांची पहुंचा. विमान यात्रियों को लेकर सुबह 10.10 बजे उड़ान भरने रनवे पर गया. सुबह 10.12 बजे विमान के टेक ऑफ के समय दक्षिणी द्वार के पास विमान से पक्षी टकराया और जोरदार आवाज हुई. पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और विमान को सुरक्षित रोक लिया.
विमान में 124 लोग सवार थे. इसमें रांची से 91, पटना से 27 यात्री व 06 क्रू मेंबर सवार थे. दोपहर 12.30 बजे विमान रद्द करने की घोषणा की गयी. विमान से जाने वाले यात्रियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर हंगामा किया. इसके बाद कई यात्रियों ने टिकट रद्द करा लिया. जबकि कुछ यात्रियों ने एयर इंडिया, गो एयरवेज में टिकट लिया.
भगवान का शुक्र है : कोड़ा
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि हमलोग बच गये. विमान हवा में उड़ने ही वाला था कि जोर से आवाज हुई. गीता कोड़ा ने कहा कि जोर से आवाज आने पर डर लगा, लेकिन थोड़े देर में सब कुछ ठीक हो गया. वकील से मिलने दिल्ली जा रहे थे. नहीं जाने से परेशानी हुई.
क्या कहा निदेशक ने
एयरपोर्ट निदेशक राजू राघवेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में जल्द रांची नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे. कई बार मांस-मछली दुकानों को हटाने के लिए पत्र लिखा गया है. पर्यावरण समिति द्वारा जल्द ही एयरपोर्ट की दक्षिणी दिशा में लगे पेड़ की कटाई की जायेगी.
सुरक्षित नहीं रांची एयरपोर्ट
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सोमवार को इंडिगो के विमान से हुई बर्ड हिट की घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. अथॉरिटी विमानों की लैंडिंग से पूर्व पक्षियों को उड़ाने के लिए सिर्फ पटाखे फोड़ने व हवाई फायर करा कर अपना कर्तव्य पूरा कर ले रहा है.
नियमों के अनुसार किसी भी एयरपोर्ट के आसपास करीब चार किलोमीटर की परिधि में ऊंचे पेड़, सरोवर या ताल-तलैया की मौजूदगी व मांस-मछली की बिक्री पर पाबंदी है. लेकिन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सिटी साइड में बिरसा चौक व इंदिरा पैलेस हिनू के पीछे मांस-मछली की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.
कब-कब टकराया पक्षी
28 अगस्त 2008 इंडियन एयरलाइंस
26 जुलाई 2010 किंगफिशर
30 जुलाई 2010 किंगफिशर
25 अगस्त 2010 किंगफिशर
02 सितंबर 2010 किंगफिशर
06 दिसंबर 2010 जेट एयरवेज
01 जून 2011 जेट एयरवेज
19 अगस्त 2011 किंगफिशर