रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा है कि राज्य के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध बढ़ा है. समीक्षा के बाद पुलिस इसका निदान करे. पुलिस शासन का चेहरा है. राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति ठीक रहने से विकास होता है. राज्यपाल मंगलवार को जैप-वन परिसर में आयोजित पुलिस ड्यूटी मीट के उदघाटन पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा : पुलिस अधिकारी अपना सूचना तंत्र मजबूत करने पर ध्यान दें.
विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानेदार निरंतर पेट्रोलिंग करें. एसपी भी सभी थाना क्षेत्रों का जायजा लेते रहें. कार्यक्रम में डॉग स्क्वायड ने राज्यपाल को बुके देकर उनका स्वागत किया.
ईमानदारी से कार्य करना चाहिए : राज्यपाल ने नक्सली हिंसा में शहीद पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को नमन किया. कहा : पुलिस ड्यूटी मीट जैसे आयोजनों से हमारे पुलिसकर्मियों में अपने काम के प्रति नये जोश की भावना पैदा होती है. उनमें असीम सहयोग व टीम भावना भी विकसित होती है. पुलिस को अपना कार्य ईमानदारी से करना चाहिए. पुलिस बल नक्सली तत्वों से जम कर मुकाबला करें, ताकि राज्य का प्रत्येक व्यक्ति अपने को महफूज महसूस करे.
सभी की शिकायत केस डायरी में दर्ज करें
राज्यपाल ने कहा : जनता से पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी शालीनता से पेश आयें. सभी की शिकायतों को केस डायरी में दर्ज कर मामले का निबटारा तेजी से करें. ऐसा नहीं करने से जनता में यह धारणा हो जाती है कि पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. कभी-कभी तो जनता का गुस्सा इतना हो जाता है कि कहती है कि एफआइआर दर्ज करा कर क्या होगा. लेकिन यह गलत है, जनता को कानून पर भरोसा करना होगा. कानून की नजर में सभी बराबर हैं. हमारे पुलिस परिवार सभी को इंसाफ दिलाने में कोताही नहीं बरतेंगे और न ही किसी दबाव में काम करेंगे.
क्या कहते हैं अपराध के आंकड़े
माह हत्या डकैती लूट चोरी अपहरण दुष्कर्म
जून 177 32 57 786 143 137
जुलाई 219 22 57 894 145 173
पुलिस ड्यूटी मीट में कहा
सूचना तंत्र मजबूत करें
थानेदार निरंतर पेट्रोलिंग करें
एसपी सभी थानों का जायजा लें
वरीय पुलिस पदाधिकारी भी बेहतर परफॉरमेंस दें
ट्रैफिकिंग रोकने की दिशा में व्यापक प्रयास करें
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें
कॉलेज और शिक्षण संस्थानों पर निगाह रखें पुलिसकर्मी