27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो का तेवर तल्ख, हेमंत से मिले सुखदेव भगत

रांचीः आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर झामुमो नेताओं की हालिया बयानबाजी से प्रदेश में गंठबंधन की राजनीति गरमा गयी है. दुमका और कार्यसमिति की बैठक के बाद झामुमो के स्टैंड से कांग्रेस की परेशानी बढ़ गयी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन […]

रांचीः आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर झामुमो नेताओं की हालिया बयानबाजी से प्रदेश में गंठबंधन की राजनीति गरमा गयी है. दुमका और कार्यसमिति की बैठक के बाद झामुमो के स्टैंड से कांग्रेस की परेशानी बढ़ गयी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की. झामुमो की ओर से हो रही बयानबाजी व ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि झामुमो की ओर से सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करने से गंठबंधन के अंदर अच्छा संदेश नहीं जा रहा है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने भी अपनी बातें रखीं. सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं कोई भ्रम नहीं है. झामुमो की ओर से 14 सीटों की बात पूरे यूपीए फोरम को लेकर की जा रही है. राज्य की सभी 14 सीटों पर यूपीए मजबूत गंठबंधन के साथ चुनाव में उतरेगा. प्रदेश कांग्रेस ने झामुमो की ओर से आये बयान से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया है. प्रदेश के नेताओं ने प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद को मामले से अवगत करा दिया है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को निर्देश है कि काउंटर में बयानबाजी ना करें. दिल्ली में झामुमो के साथ गंठबंधन तय हुआ है. इस मामले को दिल्ली के नेता ही देखेंगे. प्रदेश के एक नेता ने बताया कि हमें निर्देश मिला है कि झामुमो के साथ गंठबंधन के मामले में बेवजह की बयानबाजी ना करें.

समझौता अभी यथावत है : सुखदेव

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाबत पूछने पर सुखदेव भगत ने कहा कि अनौपचारिक भेंट थी. यह पूछने पर कि गंठबंधन के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है, श्री भगत ने कहा कि कोई भ्रम की बात नहीं है. हेमंत सोरेन ने ऐसा कुछ नहीं कहा है. 10-4 के तहत गंठबंधन तय हुआ है. स्थिति यथावत है. दिल्ली में झामुमो के साथ सब तय हो चुका है.

भ्रम ना फैलाये झामुमो : स्टीफन-किशोर

कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी और राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व पूरे मामले को देख रहा है. झामुमो की ओर से राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. इसका विशेष अर्थ नहीं लगाना चाहिए. दोनों नेताओं ने झामुमो नेतृत्व से आग्रह किया है कि इस तरह के बयान से बचे. भ्रम फैलाने का काम नहीं होना चाहिए. झामुमो को कुछ कहना है, तो उचित फोरम में कहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें