रांची : राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिजली गुम होने से मोबाइल फोन की रोशनी में पुरस्कार वितरण और समापन कार्यक्रम संपन्न करने की यादें अभी मिटी भी नहीं थी कि आज चैंपियंस लीग टी20 क्रिकेट मैच में भी एक टावर की बिजली गुल हो जाने के कारण त्रिनिदाद एवं टोबैगो और ब्रिस्बेन हीट का ग्रुप बी का मैच दस मिनट तक रुका रहा.
ब्रिसबेन हीट ने आठवें ओवर में जब 7.5 ओवर में दो विकेट पर 31 के स्कोर रन बनाये थे उसी समय नार्थ पवेलियन के बगल के लाइट टावर की रोशनी चली गयी जिससे अंपायरों ने मैच को रोक दिया. बिजली दस मिनट में बहाल हो जाने पर लगभग छह बजकर 23 मिनट पर ही फिर से मैच शुरु हुआ.
बिजली गुल होने के कारणों पर फिलहाल झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की ओर से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. जेएससीए ने हालांकि हाल में आश्वसान दिया था कि बिरसा मुंडा स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान बिजली गुल की घटना को देखते हुए वह सतर्क है और चैंपियन्स लीग के दौरान ऐसी घटना नहीं घटेगी.