रांची: भाकपा माले और एपवा ने महिला ट्रैफिकिंग में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महेंद्र सिंह भवन से अलबर्ट एक्का चौक तक रैली निकाली और सभा की. माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि झारखंड में महिला व्यापार सबसे अधिक मुनाफे का कारोबार बन गया है.
पांच साल में 30 हजार से अधिक नाबालिग लड़कियों व महिलाओं को अन्य राज्यों में बेचा गया है. हजारों लड़कियां लापता हैं. इस धंधे में स्थानीय पुलिस की संलिप्तता के कारण नेटवर्क पर शिकंजा नहीं कसा जा सका है.
सरकार ट्रैफिकिंग रोके, या कुरसी छोड़े. छात्र नेता जगमोहन महतो ने कहा कि राज्य गठन के बाद किसी भी सरकार ने ट्रैफिकिंग रोकने में दिलचस्पी नहीं दिखायी है. कार्यक्रम को माले नेता सुखदेव मुंडा, संतोष मुंडा, सुदामा खलखो, शांति सेन, अमलकांत महतो, मीना लकड़ा, दीपा खलखो, नीलू केरकेट्टा, शोभा प्रसाद, प्रताप चौधरी, इंदू देवी, चैती देवी ने भी संबोधित किया.