जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने आज यहां कहा कि भाजपा वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों में राज्य के सभी 14 संसदीय क्षेत्रों से अपने बलबूते पर चुनाव लडेगी.यह पूछे जाने पर कि क्या वह जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे, मुंडा ने कहा, हम सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडेंगे लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन कहां से चुनाव लडेगा.
अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति राज्य में मजबूत होने का विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया है और पार्टी नेता और कार्यकर्ता उनके हाथ मजबूत कर अगली सरकार बनाने के लिये काम करेंगे.
मुंडा ने कहा कि देश की जनता मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहती है और उम्मीद की कि वह भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अंदरुनी और बाह्य सुरक्षा के खतरों से प्रभावी तरीके से निपटेंगे.
उन्होंने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि हम उनके कामकाज पर टिप्पणी करने से पूर्व अगले तीन माह तक इंतजार करेंगे.