रांची: झारखंड के लोगों में विदेश जाने का क्रेज बढ़ रहा है. छात्र-छात्रएं बेहतर शिक्षा के लिए पासपोर्ट बनवा रही हैं. विदेशों में सैर-सपाटे के लिए भी लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार झारखंड में वर्ष 2009 में 35,172 लोगों ने पासपोर्ट बनवाया था जो वर्ष 2012 में 68,723 तक पहुंच गया. क्षेत्रीय […]
रांची: झारखंड के लोगों में विदेश जाने का क्रेज बढ़ रहा है. छात्र-छात्रएं बेहतर शिक्षा के लिए पासपोर्ट बनवा रही हैं. विदेशों में सैर-सपाटे के लिए भी लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं.
आंकड़ों के अनुसार झारखंड में वर्ष 2009 में 35,172 लोगों ने पासपोर्ट बनवाया था जो वर्ष 2012 में 68,723 तक पहुंच गया. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि रांची पासपोर्ट कार्यालय से प्रतिदिन औसतन 400 लोगों का पासपोर्ट निर्गत किया जाता है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 के अंत तक एक लाख पासपोर्ट निर्गत करने का लक्ष्य है.
दो हजार से अधिक पासपोर्ट लंबित
राइट टू सर्विस एक्स का सही तरीके से पालन नहीं होने के कारण पासपोर्ट कार्यालय में दो हजार से अधिक पासपोर्ट लंबित हैं. पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होने के कारण 2113 पासपोर्ट लंबित है. अगर 21 दिनों के अंदर पुलिस वेरिफिकेशन मिल जाता है तो समय पर पासपोर्ट निर्गत हो जाता है. उन्होंने बताया कि राज्य में सभी जगहों पर ऐसी स्थिति नहीं है. रांची, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो से पुलिस वेरिफिकेशन विलंब से मिलता है.