-अखिलेश ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना-
रांचीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को यहां झारखंड सरकार पर निशाना साधा. कहा कि एक तरफ झारखंड सरकार बजट की राशि भी खर्च नहीं कर पा रही है, दूसरी तरफ विशेष राज्य का दरजा देने और पैकेज के लिए केंद्र से गुहार लगा रही है. सरकार में शामिल रहने के बावजूद केंद्र ने उसे पैकेज देने से इनकार कर दिया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. श्री यादव मोरहाबादी मैदान में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगामी लोकसभा का चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा : जनता कांग्रेस-भाजपा से ऊब चुकी है.
नया विकल्प तलाश रही है. जनता की नजर तीसरे मोरचे और समाजवादियों पर है. झारखंड में भी सपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरेगी. उन्होने कहा : जिस समय बिहार से झारखंड का बंटवारा हो रहा था. यहां के लोगों को सपना दिखाया गया था कि तरक्की व खुशहाली होगी. छोटा राज्य होने से विकास होगा, लेकिन 13 वर्ष बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि इस अवधि में नौ मुख्यमंत्री जरूर बन गये. यहां पर एक कमरे में तीन विधायक बैठ कर सरकार बनाते और गिराते हैं.
जीत निश्चित मिलेगी
उन्होंने कहा : सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह रहा, तो जीत निश्चित मिलेगी. सेक्युलर लोग समाजवादी पार्टी की नीति और सिद्धांत को जन- जन तक पहुंचायें. कार्यकर्ता सम्मेलन को सपा के झारखंड प्रभारी काशीनाथ यादव, प्रदेश अध्यक्ष मेराज खान, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कंचना सिंह, राष्ट्रीय सचिव दिगंबर मेहता, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव, केपी यादव, जयदेव, कृपाशंकर सिंह समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.
जनता बदलाव चाहती है
केंद्र पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री रहने के बावजूद देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इसे नियंत्रित करने की स्थिति में नहीं है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं तोड़ दी है. पिछले नौ साल के कार्यकाल में यूपीए ने देश की जनता को निराश किया है. जनता अब बदलाव चाहती है.
..तो यहां भी लागू होगी यूपी की योजनाएं
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सभी वर्ग को ध्यान में रख कर योजनाएं लागू की है. मेधावी बच्चियों के लिए नि:शुल्क उच्च शिक्षा की व्यवस्था की गयी है. वहीं किसानों, महिलाओं, मजदूरों के भी कई योजनाएं लागू की गयी है. सरकार ने सिर्फ डेढ़ साल के कार्यकाल में सभी घोषणाओं को लागू कर दिया है. अगर झारखंड में सपा की सरकार बनती है, तो सभी योजनाएं लागू की जायेंगी.