रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चार पदाधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है. सीएम ने भवन प्रमंडल रांची-1 के कार्यपालक अभियंता रासबिहारी प्रसाद सिंह के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है.
वहीं रांची के जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोज कुमार के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति को कहा है. जमशेदपुर एनएचएअ़ाइ के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद के विरुद्ध चलायी गयी विभागीय कार्यवाही को निस्तारित करते हुए निंदन, दो वार्षिक वेतन वृद्घि पर संचयात्मक प्रभाव से रोक का आदेश दिया है.
सरायकेला नगर पंचायत के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता मणिकांत चौधरी (सेवानिवृत्त) के विरुद्ध 10 प्रतिशत की पेंशन राशि की कटौती का आदेश दिया है.