रांचीः हेमंत सोरेन सरकार की परेशानी गंठबंधन दलों के मंत्रियों ने बढ़ा दी है. मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार के बाद मंत्री बने कांग्रेस खेमे के विधायकों की मांग से मुख्यमंत्री पर विभागों में परिवर्तन का दबाव भी बढ़ा है.
सूत्रों का कहना है कि जल्द ही मंत्रियों के विभाग में बदलाव हो सकते हैं. मुख्यमंत्री सभी परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं. सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्री चंद्रशेखर दुबे ने ग्रामीण विकास विभाग के बंटवारे को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने मंत्री बनने के बाद से ही ग्रामीण विकास मंत्रालय में ग्राम्य अभियंत्रण संगठन और स्पेशल डिविजन को शामिल करने की मांग तेज कर दी है.
उन्होंने अपनी भावना से मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पार्टी विधायक दल के नेता को भी अवगत करा दिया है. वहीं कांग्रेस खेमे के दूसरे मंत्री मन्नान मल्लिक को अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भी चाहिए. कांग्रेस के ही योगेंद्र साव को कृषि के साथ-साथ सिंचाई विभाग भी चाहिए. इन नेताओं ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. इससे गंठबंधन दल की दूसरी पार्टियां राजद और झामुमो पर भी अधिक दबाव है.