बुंडू:तैमारा स्थित कोलेंगहातू की दलित नाबालिग छात्रा (16) से मंगलवार रात सात युवकों ने दुष्कर्म किया. बुधवार तड़के उसे बेहोशी की हालत में पगला बाबा आश्रम के पास छोड़ कर भाग गये. गैंग रेप से पहले दुष्कर्मियों ने छात्रा के साथ मौजूद उसके प्रेमी व एक अन्य लड़के के साथ मारपीट की. इसके बाद छात्रा […]
बुंडू:तैमारा स्थित कोलेंगहातू की दलित नाबालिग छात्रा (16) से मंगलवार रात सात युवकों ने दुष्कर्म किया. बुधवार तड़के उसे बेहोशी की हालत में पगला बाबा आश्रम के पास छोड़ कर भाग गये. गैंग रेप से पहले दुष्कर्मियों ने छात्रा के साथ मौजूद उसके प्रेमी व एक अन्य लड़के के साथ मारपीट की. इसके बाद छात्रा को अगवा कर लिया. छात्रा नौवीं कक्षा में पढ़ती है. पुलिस ने 12 घंटे केअंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तारकर लिया है.गिरफ्तार किये गये आरोपियों में सूरज उरांव, सूरज कुम्हार उर्फ रूई, सूदन कुम्हार, रामसेवक कुम्हार उर्फ फिजूल कुम्हार, अजीत कुम्हार, शिव कुम्हार और राजन कुम्हार शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
मजदूरी करने पुणे के लिए निकली थी
ग्रामीण एसपी राजीव रंजन ने बताया : छात्रा सोमवार को अपने स्कूल से ही कोलेंगहातू निवासी प्रेमी के साथ मजदूरी करने पुणे के लिए निकली थी. प्रेमी ने सोमवार रात उसे राहे निवासी श्रीचंद स्वांसी के घर रखा. मंगलवार को छात्रा अपने प्रेमी और श्रीचंद स्वांसी के साथ पुणे के लिए ट्रेन पकड़ने जमशेदपुर गयी. वहां टिकट के पैसे कम पड़ गये. इसके बाद छात्रा के प्रेमी ने दोनों को कुम्हारटोली स्थित अपने रिश्तेदार के घर चलने को कहा. रात करीब 10 बजे तीनों कुम्हारटोली पहुंचे. यहां पहले से मौजूद सात युवकों ने छात्रा के प्रेमी और श्रीचंद स्वांसी के साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों को भगा दिया.
पुलिस को देख छुपा दिया छात्रा को
युवकों ने मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देकर छात्रा को अगवा कर लिया. उसके साथ गैंग रेप किया. इस बीच छात्रा के प्रेमी और श्रीचंद स्वांसी ने घटना की सूचना बुंडू पुलिस को दी. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, पर युवकों ने छात्रा को कहीं छुपा दिया. इसके बाद बुधवार तड़के तीन बजे उसे पगला बाबा आश्रम के पास छोड़ कर फरार हो गये. सुबह आश्रम की सफाई करनेवालों ने छात्रा को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कपड़े और पांच जोड़ी चप्पल जब्त किये हैं. ग्रामीण एसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करनेवाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
मानव श्रृंखला बनायेगा ऐपवा
सूचना मिलने के बाद ऐपवा की टीम पीड़ित छात्रा से मिलने बुंडू थाना पहुंची. सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. पीड़िता को निर्भया फंड के तहत समाज में आत्मसम्मान के साथ जीने के लिए पुनर्वास, रोजगार और सुरक्षा की गारंटी करने की भी मांग की. ऐपवा 30 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक पर मानव श्रृंखला बनायेगा.
गिरफ्तार आरोपी : सूरज उरांव, सूरज कुम्हार उर्फ रूई, सूदन कुम्हार, रामसेवक कुम्हार उर्फ फिजूल कुम्हार, अजीत कुम्हार, शिव कुम्हार और राजन