22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन्नान को चाहिए रोड योगेंद्र को वन पर्यावरण

रांचीः कांग्रेस कोटे से मंत्री बने मन्नान मल्लिक और योगेंद्र महतो को लेकर पार्टी की अंदरूनी राजनीति गरम है. कांग्रेस का एक खेमा विधायक बन्ना गुप्ता और डॉ सरफराज अहमद का नाम मंत्रियों की सूची से कटवाकर मन्नान मल्लिक और योगेंद्र साव को मंत्री बनाने में सफल रहा. दूसरे खेमे ने भी हार नहीं मानी. […]

रांचीः कांग्रेस कोटे से मंत्री बने मन्नान मल्लिक और योगेंद्र महतो को लेकर पार्टी की अंदरूनी राजनीति गरम है. कांग्रेस का एक खेमा विधायक बन्ना गुप्ता और डॉ सरफराज अहमद का नाम मंत्रियों की सूची से कटवाकर मन्नान मल्लिक और योगेंद्र साव को मंत्री बनाने में सफल रहा. दूसरे खेमे ने भी हार नहीं मानी. विभाग के बंटवारे में अपनी ताकत दिखायी.

मंत्रिमंडल में इन दोनों को कृषि, पशुपालन जैसे विभाग दे कर साइड कर दिया. कांग्रेस के भीतर इसे लेकर चर्चा है कि मन्नान मल्लिक और योगेंद्र साव दिल्ली से मंत्री पद लेकर आये, लेकिन दूसरे खेमे ने मंत्रिमंडल बंटवारे में इन पर लगाम लगा दी. कुछ नेताओं के इशारे पर मन्नान और योगेंद्र को महत्वपूर्ण विभाग नहीं दिये गये. सूत्रों के अनुसार मन्नान मल्लिक की नजर पथ निर्माण विभाग पर गड़ी थी. वहीं योगेंद्र साव अपने लिये वन-पर्यावरण या भू-राजस्व विभाग चाहते थे.

कांग्रेस के कई नेता दिल्ली से लेकर प्रदेश तक इन विभागों की लॉबिंग की थी. योगेंद्र साव को सुबोधकांत सहाय पर भरोसा है. सूचना के मुताबिक श्री साव की पैरवी सुबोधकांत कर रहे हैं.

योगेंद्र ने मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं को किया फोन

मंत्री योगेंद्र साव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी नाराजगी बताने के लिए फोन किया. श्री साव को बताया गया कि मुख्यमंत्री की तबीयत खराब है. इसके बाद उन्होंने सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचु से फोन कर अपनी बात रखी. इन नेताओं ने भरोसा दिलाया है कि दिल्ली तक उनकी बात पहुंचायी जायेगी.

श्री साव ने कांग्रेस के नेताओं को फोन कर कहा है कि वन पर्यावरण, सड़क, भू-राजस्व जैसे विभाग किसी के पास नहीं है. दूसरों को तीन-चार विभाग दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें