रांची: प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर से डीएसपी बने सूर्यभूषण शर्मा को कोतवाली थाना में विदाई दी गयी. इस दौरान एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि एसबी शर्मा ने कई बड़े मामलों का खुलासा कर अपनी काबिलीयत को साबित किया है.
एसएसपी व सिटी एसपी मनोज रतन ने एसबी शर्मा का इंस्पेक्टर का बैच उतार कर डीएसपी का बैच व कैप पहनाया. सिटी एसपी ने कहा कि एसबी शर्मा झारखंड के उम्दा पुलिस अधिकारियों में से एक हैं.
सेवानिवृत्ति के बाद उनकी कमी खलेगी. एसबी शर्मा इसी माह सेवानिवृत्त होंगे. इंस्पेक्टर एसबी शर्मा को जैप-1 का डीएसपी बनाया गया है. विदाई समारोह में इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा, बीएन सिंह, दिलीप वर्मा, कोतवाली के पुलिस पदाधिकारी, अपर बाजार व श्रद्धानंद रोड के व्यवसायी प्रवीण लोहिया सहित कई लोग शामिल थे.